गोलीबारी की खबर के बाद पुलिस न्यूयॉर्क सिटी के जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक टर्मिनल को खाली करवा लिया है. हालांकि जांच के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने एयरपोर्ट को 'ऑल क्लीयर' घोषित कर दिया है. किसी भी टर्मिनल पर गोलीबारी के कोई सबूत नहीं मिले हैं.
हवाई अड्डा पुलिस का कहना है कि उसे रविवार रात स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े नौ बजे टर्मिनल आठ पर गोली चलने की खबर मिली. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग से सहायता मांगी गई. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में कहीं कोई गोली चलने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. जबकि एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र को खाली करवा लिया गया था.
उसने कहा कि बाद में उसने टर्मिनल एक को बंद कर दिया, क्योंकि वहां भी गोली चलने की खबर थी. एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेस-वे को भी बंद कर दिया गया. जल्द ही एयरपोर्ट और एक्सप्रेस वे को चालू कर दिया जाएगा.
JFK UPDATE: All terminals searched & cleared. Negative results. All affected terminals will resume operations shortly. No shots were fired.
— NYPD Special Ops (@NYPDSpecialops) August 15, 2016