scorecardresearch
 

घबराया हुआ है पाकिस्तान, हवा में सन्नाटा, सभी फ्लाइट अनिश्चितकाल के लिए रद्द

इन सबके के बीच पाकिस्तान बुधवार की सुबह से ज्यादा घबराया हुआ है, इसका असर हवाई उड़ानों पर दिख रहा है. पाकिस्तान में विमान सेवा ठप है.

Advertisement
X
भारत के डर से पाकिस्तान में हवाई सेवा ठप (Photo: Ankit Kumar)
भारत के डर से पाकिस्तान में हवाई सेवा ठप (Photo: Ankit Kumar)

Advertisement

आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान इस बात से तो इनकार करता है कि उसकी जमीन पर आतंकी कैंप चल रहे हैं, लेकिन भारत ने जब इन कैंपों को निशाना बनाया तो वो बदले के लिए तिलमिलाने लगा. पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर भारतीय लड़ाकू विमानों ने आतंकी अड्डे मटियामेट कर दिए थे. आज उसी के जवाब में पाकिस्तानी विमानों ने जम्मू के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की. लेकिन पहले से तैयार बैठे भारत के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी विमानों को खदेड़कर मारा.

इन सबके के बीच पाकिस्तान बुधवार की सुबह से ज्यादा घबराया हुआ है, इसका असर हवाई उड़ानों पर दिख रहा है. पाकिस्तान में विमान सेवा ठप है. इस्लामाबाद, लाहौर और कराची सहित महत्वपूर्ण हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है. साथ ही रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

Advertisement

दरअसल बुधवार सुबह भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण ने विमानों की आवाजाही पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया. इससे पहले सेना की मीडिया इकाई अंतर सेवा जन संपर्क के महानिदेशक ने माना था कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को बंद किया गया है. मैप में भी देख सकते हैं पाकिस्तान के सभी एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा है.

भारत से घबराकर पाकिस्तान ने लाहौर, सियालकोट, फैसलाबाद, मुल्तान और रावलपिंडी/इस्लामाबाद से विमानों का परिचालन रोक दिया गया है. इन हवाई अड्डों से विदेश के लिए रवाना होने वाले विमानों को सुरक्षित स्थानों की तरफ मोड़ दिया गया है. बुधवार सुबह सबसे पहले चीन के ग्वांगझू से आ रही एक उड़ान को वापस भेज दिया गया था.  

पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता मुज्तबा बेग का कहना है कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में अनिश्चितकाल के लिए विमान परिचालन रोका गया है. जबकि पाकिस्तान से एक सैन्य अधिकारी ने न्यूज चैनल को बताया कि सभी नागरिक विमानों का परिचालन रोक दिया गया है. इसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं.

Advertisement
Advertisement