पूरी दुनिया की 20 फीसदी ऑक्सीजन देने वाला अमेजन जंगल करीब 2 हफ्ते से जल रहा है. दक्षिण अमेरिका के ब्राजील में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन और दुनिया के फेफड़े के नाम से प्रसिद्ध इस जंगल में आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है. इस साल यहां पर आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं. लेकिन, अभी जो आग लगी है उससे तबाही का मंजर और भयावह होता जा रहा है. इस आग की वजह से अमेजन, रोडांनिया और साओ पाओलो में अंधेरा छा गया. इन जगहों पर लगी आग से ब्राजील का 2700 किमी क्षेत्र प्रभावित हुआ है.
Our earth, our future 💔
The source of 20% of world's oxygen, "The lungs of the planet" the Amazon is burning !!#PrayforAmazonas pic.twitter.com/RYE0JR9H17
— nefertari viviii (@novemberajax__) August 22, 2019
पूरी दुनिया से लोग सोशल साइट्स पर यहां की फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं. साथ ही सरकारों से इसे ठीक करने की अपील और जीव-जंतुओं के लिए दुआ कर रहे हैं. ब्राजील के स्थानीय लोग मीडिया से नाराज है. क्योंकि उनके मुताबिक यह आग अगस्त के पहले हफ्ते में ही लग गई थी लेकिन इंटरनेशनल मीडिया ने इस खबर को कोई अहमियत नहीं दी.
आग की घटनाओं में 83 फीसदी का इजाफा हुआ है
वहीं, अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से मिली तस्वीरों के मुताबिक पिछले साल ही अमेजन के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में 83 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इससे यहां पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इस साल की शुरुआत से अब तक अमेजन के जंगलों में 73 हजार से ज्यादा बार आग लगी है.
When Notre Dame was burning the world stopped.Billionaires and politicians emptied their pockets to help rebuild.Meanwhile the amazon has been burning for three weeks. The difference is,we don't get to build a new earth.When it's gone,it's gone.#PrayforAmazonas #AmazonRainforest pic.twitter.com/F3zWoeYAkv
— Moosa Al Matrooshi (@Moosamatrooshi) August 22, 2019
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #PrayforAmazonas
ट्विटर पर #PrayforAmazonas ट्रेंड हो रहा है. लोग इसके जरिए ब्राजील की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से अपील कर रहे हैं कि अमेजन के जंगलों को बचाने के लिए कुछ करें. अब तक ढाई लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.
🌾 rt this / with the ongoing crisis, here are some organizations you can donate to that help to protect the amazon rainforest:
🔗 https://t.co/2zRap4Qq9o#PrayforAmazonas pic.twitter.com/CW7mhCcHnw
— ً (@kdramarchive) August 22, 2019
लोग ब्राजील के राष्ट्रपति को ठहरा रहे हैं जिम्मेदार
ब्राजील के राष्ट्रपति जाएर बोल्सोनारो ने अमेजन के जंगलों की कटाई के आंकड़ों के बीच इससे जुड़ी एजेंसी के प्रमुख को निकाल दिया है. वहीं, संरक्षणवादियों ने बोल्सोनारो को ही इस घटना के लिए दोषी ठहराया है. उनका कहना है कि बोल्सोनारो लोगों और किसानों को भूमि खाली करने के लिए उकसा रहे हैं.
SAVE AMAZON RAINFOREST 🙏🏼
SAVE EARTH SAVE ANIMALS 🙏🏼
The amazon is responsible for 20% of the world’s OXYGEN
#PrayForTheAmazon #PrayforAmazonas pic.twitter.com/X6gNFxHyXF
— lethuvan (@Thuvan1204) August 22, 2019
जंगल में मरने वाले जानवरों की तस्वीरें भी आ रही हैं सामने
जंगल में आग लगने से जंगल की जीव-जंतुओं की मौत हो रही है. बहुत से लोग मरने वाले जानवरों की तस्वीरें भी ट्वीट कर रहे हैं. कई जानवरों की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो आग से जख्मी हो गए हैं.
It's really bad news...😥
Sad image of Amazon fire...#PrayForTheAmazon #PrayforAmazonas pic.twitter.com/FGeC9VXUq5
— Mr. antic (@0feelingzero) August 22, 2019
क्यों खास हैं अमेजन के जंगल