scorecardresearch
 

US: टेक्सास में बंधक संकट खत्म, हमलावर ढेर, पाकिस्तानी वैज्ञानिक को रिहा करने की कर रहा था मांग

टेक्सास के यहूदी धार्मिक स्थल (सिनेगॉग) पर इन लोगों को बंधक बनाया गया थी. इतना ही नहीं बंधक बनाने वाले शख्स ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की थी. लेकिन 12 घंटे के तनाव के बाद सभी बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और साथ ही हमलावर को ढेर कर दिया गया है.

Advertisement
X
टेक्सास के यहूदी धार्मिक स्थल (सिनेगॉग) में चार लोगों को बनाया गया बंधक-(फोटो एपी)
टेक्सास के यहूदी धार्मिक स्थल (सिनेगॉग) में चार लोगों को बनाया गया बंधक-(फोटो एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेक्सास के यहूदी धार्मिक स्थल (सिनेगॉग) पर बनाया गया लोगों को बंधक
  • बंधक बनाने वाले ने आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग

अमेरिका के टेक्सास में चार लोगों को बंधक बनाने की खबर सामने आई थी. लेकिन 12 घंटे के तनाव के बाद सभी बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कानून प्रवर्तन अधिकारी के मुताबिक, टेक्सास के यहूदी धार्मिक स्थल (सिनेगॉग) पर इन लोगों को बंधक बनाया गया था. बंधकों को बचाने के साथ ही हमलावर को ढेर कर दिया गया है.

Advertisement

बंधकों के बचाव की डीटेल तुरंत जारी नहीं की गई है. तीन कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस से बात की थी. कम से कम चार बंधकों को शुरू में कैद माना जा रहा था. बंधक बनाने वाले शख्स ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की थी. आफिया पर अफगान कस्टडी में रहकर अमेरिकी सैन्य अफसरों की हत्या की कोशिश करने का आरोप है. आफिया अभी टेक्सास की फेडरल जेल में बंद है. 

बंधक बनाने वाला शख्स खुद को आफिया सिद्दीकी का भाई बता रहा था. हालांकि, आफिया के भाई ने खुद सामने आकर कहा है कि बंधक बनाने वाला शख्स आफिया का भाई नहीं है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेथ इस्राइल कांग्रेगेशन में इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना के वक्त सिनेगॉग में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण फेसबुक पर चल रहा था. ऐसे में इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्‍स वहां बंदूक लेकर घुस गया. जिन चार लोगों को बंधक बनाया गया है, उनमें एक रब्बी (यहूदी धर्म गुरू) भी हैं. वहीं, मौके पर पुलिस और स्वाट टीम भी है. टीम लगातार बंधक बनाने वाले शख्स से संपर्क बनाने की कोशिश कर रही है. 
 
उधर, सबसे पहले पुलिस ने आस पास के निवासियों को निकाला. इसके अलावा इस क्षेत्र में लोगों को नहीं जाने की सलाह दी गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है. वहीं,  इजराइल भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी स्थिति की जानकारी ली है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement