scorecardresearch
 

अमेरिका के सभी 50 राज्यों में चुनाव नतीजे घोषित, जानें- बाइडेन और ट्रंप का फाइनल स्कोर

इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया का अगला प्रमुख चरण उन निर्वाचकों की बैठक होनी है, जिसे नियम के मुताबिक दिसंबर के दूसरे बुधवार के बाद पहले सोमवार को बुलाया जाना है और जो इस साल 14 दिसंबर को है. तो वहीं जो बाइडेन अगले साल 20 जनवरी को 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

Advertisement
X
जो बाइडेन 20 जनवरी को 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे (AP)
जो बाइडेन 20 जनवरी को 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव परिणाम को प्रमाणित करने वाला वेस्ट वर्जीनिया अंतिम राज्य
  • निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन के पक्ष में 306 इलेक्टोरल वोट का अनुमान
  • सोमवार को 538 सदस्यीय इलेक्टोरल कॉलेज की बैठक होगी

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में सभी राज्यों से चुनाव परिणाम आ गए हैं. गुरुवार को आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट वर्जीनिया के अपने यहां राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को प्रमाणित करने के साथ सभी 50 अमेरिकी राज्यों और कोलंबिया जिला (DC) ने 3 नवंबर के राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों को प्रमाणित कर दिया है.

Advertisement

डेमोक्रेट उम्मीदवार और निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को 306 इलेक्टोरल वोट पाने का अनुमान है जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 232 वोट मिले. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 538 में से 270 इलेक्टोरल वोट जरूरी होते हैं.

सीएनएन के अनुसार, वेस्ट वर्जीनिया बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को प्रमाणित करने वाला देश का अंतिम राज्य बन गया. वेस्ट वर्जीनिया ने औपचारिक रूप से घोषित किया कि रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति ट्रंप ने राज्य के पांच इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं.

सोमवार को होगी बैठक

चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को 538 सदस्यीय इलेक्टोरल कॉलेज की बैठक होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति को सीधे मतदाताओं द्वारा नहीं चुना जाता है, लेकिन जिसे इलेक्टोरल कॉलेज के रूप में जाना जाता है. इस प्रक्रिया में, राज्य राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं.

Advertisement

प्रत्येक अमेरिकी राज्य को अलग-अलग संख्या में इलेक्टोरल वोट आवंटित किए जाते हैं, जो इस बात पर आधारित होता है कि उसके सदन में कितने प्रतिनिधि हैं, साथ ही उसके दो सीनेटर भी होते हैं. जबकि कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा 55 इलेक्टोरल वोट हैं तो टेक्सास 38 इलेक्टोरल वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है.

20 जनवरी को शपथ

राज्यों की ओर से चुनाव को लेकर प्रमाणपत्र आ गए हैं लेकिन ट्रंप ने अभी अपनी हार नहीं मानी है, और आधारहीन रूप से दावा किया है कि चुनाव में धांधली की गई थी.

देखें: आजतक LIVE TV

चुनाव के बाद से देशभर में राज्य और संघीय स्तर पर चुनाव परिणामों को चुनौती देने वाले ट्रंप की ओर से दायर दर्जनों केसों को खारिज कर दिया गया है.

इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया का अगला प्रमुख चरण उन निर्वाचकों की बैठक होनी है, जिसे नियम के मुताबिक दिसंबर के दूसरे बुधवार के बाद पहले सोमवार को बुलाया जाना है और जो इस साल 14 दिसंबर को है.

मतदाताओं के वोट बाद में अधिकारियों को प्रेषित किए जाते हैं और 6 जनवरी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र में गिने जाते हैं. बाइडेन अगले साल 20 जनवरी को 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement