scorecardresearch
 

तालिबानी लड़ाकों पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, शांति समझौता टूटने की कगार पर

कतर में हुए अमेरिका और तालिबान का समझौता टूटने के बाद अब हालात बिगड़ गए हैं. बुधवार को अमेरिका ने तालिबानी लड़ाकों पर एयरस्ट्राइक की.

Advertisement
X
तालिबान इलाके में अमेरिका का एक्शन (फोटो: रॉयटर्स)
तालिबान इलाके में अमेरिका का एक्शन (फोटो: रॉयटर्स)

Advertisement

  • अमेरिका की तालिबानी लड़ाकों पर एयरस्ट्राइक
  • शांति समझौता टूटने के बाद अमेरिका का एक्शन
  • तालिबान ने हमले में 20 अफगानी सैनिकों को मारा

अमेरिका और तालिबान के बीच 29 फरवरी को हुआ शांति समझौता 48 घंटे भी नहीं टिक पाया. अब कुछ ही दिनों में माहौल इतना बिगड़ गया है कि अमेरिका ने बुधवार तालिबानी लड़ाकों पर एयरस्ट्राइक की है. अमेरिका फोर्स ने ये एयरस्ट्राइक अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में की है, जहां पर तालिबान का एक बड़ा अड्डा था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी सेना ने इस बारे में जानकारी दी है. अमेरिका ने ये कार्रवाई तब की है जब तालिबानी लड़ाकों ने बुधवार तड़के अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों पर हमला किया था और इसमें 20 की मौत हो गई थी.

इसे पढ़ें: ट्रंप ने तालिबानी नेता से की बात, कहा- शांति समझौते पर बरकरार रहना जरूरी

Advertisement

तालिबान ने की 20 जवानों की हत्या

अमेरिका और तालिबान में हुए शांति समझौते के बाद जब अफगानिस्तान ने कुछ लड़ाकों को रिहा करने से इनकार कर दिया तो मामला बिगड़ गया. इसके तुरंत बाद तालिबान समझौते से अलग हुआ और बुधवार को हमला करना शुरू कर दिया.

तालिबानी लड़ाकों के द्वारा किए गए हमले में 20 अफगानी सुरक्षाबल मारे गए. तालिबान की ओर से कुंदूज इलाके में तीन आर्मी पोस्ट पर हमला किया गया था, जहां पर अफगान आर्मी और पुलिस के जवान मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें--- 48 घंटे भी नहीं टिक सका अफगान शांति समझौता, तालिबान ने फिर शुरू किया हमला

डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर की थी बात

बता दें कि तालिबान की ओर से ये हमला तब किया गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबानी नेता से फोन पर बात की थी. मंगलवार देर शाम को डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के डिप्टी लीडर मुल्ला अब्दुल गनी से फोन पर बात की और 10 मार्च से शुरू हो रही डील में साथ आने को कहा.

व्हाइट हाउस में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी थी कि उनकी और तालिबानी नेता की बातचीत सफल रही है, वह हिंसा को छोड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इसी बयान के कुछ देर बाद तालिबान ने एक्शन शुरू कर दिया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement