अमेरिका के अलबामा राज्य के ली काउंटी में रविवार दोपहर आए बवंडर ने पूरे शहर में तबाही मचाई है. इस बवंडर की चपेट में आने से 23 लोगों की मौत हो गई. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस विनाशकारी बवंडर की रफ्तार 170 मील प्रति घंटे थी. मौसम विभाग के इंचार्ज क्रिस डार्डन ने बताया की घातक बवंडर (EF-4) से कम से कम 24 मील तक के इलाके में शहर में तबाही हुई. एजेंसियां नुकसान का जायजा ले रही हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि FEMA को अलबामा राज्य में ए प्लस उपचार देने के लिए कह दिया गया है. ताकि उन सभी मासूम लोगों की हरसभंव मदद हो सके जो इस घातक बवंडर की चपेट में आए हैं. उन्होंने अलबामा की गवर्नर काय इवे को सबसे बेहतर बताते हुए कहा कि वो बहुत जिम्मेदार गवर्नर हैं, साथ ही FEMA और मेरे साथ इस हादसे पर गंभीर रूप से काम कर रही हैं.
FEMA has been told directly by me to give the A Plus treatment to the Great State of Alabama and the wonderful people who have been so devastated by the Tornadoes. @GovernorKayIvey, one of the best in our Country, has been so informed. She is working closely with FEMA (and me!).
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 4, 2019
वहीं, अलबामा की गवर्नर काय इवे ने सोमवार शाम अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश भर के लोगों को, कृपया बता दें कि अलबामा में हम सभी ने आपके समर्थन की सराहना की है और हम एक साथ मिलकर इस नुकसान को दूर करेंगे. इससे पहले भी अलबामा ने नुकसान को दूर किया है. बता दें कि बवंडर का सबसे ज्यादा असर ली काउंटी पर ही पड़ा. यहां के शेरिफ जे जोंस के मुताबिक- बवंडर ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया. बवंडर की चौड़ाई लगभग एक मील के एक चौथाई हिस्से जितनी थी और जमीन पर यह कई किलोमीटर तक फैल गया. बवंडर के चलते कई पेड़ उखड़ गए और मलबा सड़कों पर आ गया.
To folks across the country, please know that all of us in Alabama appreciate the outpouring of support you have shown us. We will overcome this loss. Alabama has done it before, and we will do it again, together. pic.twitter.com/DcBMcXRZMM
— Governor Kay Ivey (@GovernorKayIvey) March 4, 2019
क्रिस डार्डन ने बताया कि अनुमान लगाया गया है कि इस EF-4 बवंडर की चौड़ाई लगभग 0 .87 मील थी. इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा कि पूर्व-मध्य अलबामा में चार बवंडरों की पुष्टि की गई. वहीं ली काउंटी के कोरोनर बिल हैरिस ने कहा कि मरने वालों की संख्या 23 तक पहुंच गई है. कुछ लोगों को रविवार दोपहर को तूफान आने से केवल पांच मिनट पहले ही चेतावनी दी गई थी. ली काउंटी में बवंडर की पहली चेतावनी 2:58 बजे जारी की गई थी. साथ ही नुकसान की पहली रिपोर्ट पांच मिनट बाद आई.
कैसे आया EF-4 तूफान?
* बवंडर (EF-4) को ली काउंटी में दोपहर 12 बजे देखा गया
* बवंडर की चेतावनी दोपहर 2:58 पर शहर में दी गई* पहले नुकसान की रिपोर्ट 3:03 पर आई
* बाकी नुकसान की रिपोर्ट 3:30 पर आई
* बवंडर की दूसरी चेतावनी 3:38 पर शहर में दी गई
* पहले नुकसान की रिपोर्ट 3:51 पर आई
* बाकी नुकसान की रिपोर्ट शाम 4 बजे आई