scorecardresearch
 

यूक्रेन को 72.50 करोड़ डॉलर के मिलेंगे हथियार, रूसी हमलों का जवाब देने के लिए अमेरिका का ऐलान

रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. हालांकि यूक्रेन भी इन हमलों का जवाब दे रहा है. इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता देने के लिए एक और पैकेज की घोषणा कर दी है. यूक्रेन में बढ़ते मिसाइल हमलों के बाद अमेरिका ने यह घोषणा की है. नए पैकेज में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स’ (एचआईएमएआरएस गोले-बारूद शामिल हैं.

Advertisement
X
निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट में रूसी हमलों से कई वाहन और इमारतें तबाह
निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट में रूसी हमलों से कई वाहन और इमारतें तबाह

अमेरिका ने यूक्रेन को 725 मिलियन डॉलर यानी 72.50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त हथियार और अन्य सैन्य सहायता देने का ऐलान किया है. वाइट हाउस ने यह घोषणा उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की बैठकों के बाद की है. बैठकों में यूरोप और दुनियाभर के रक्षा नेताओं ने कीव व अन्य क्षेत्रों में रूस की बमबारी बढ़ने के बीच यूक्रेन को हथियार व हवाई रक्षा प्रणालियां मुहैया कराने पर सहमति बनी थी.

Advertisement

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस की सेनाओं के यूक्रेन के नागरिकों पर बढ़ते मिसाइल हमलों और अत्याचारों से बचने के लिए यह मदद दी जा रही है. रक्षा विभाग ने बयान जारी करते हुए बताया कि नए पैकेज में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स’ (एचआईएमएआरएस गोले-बारूद शामिल हैं.

यूक्रेन को तत्काल मदद की है जरूरत

रक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन की तत्काल अतिरिक्त हवाई सुरक्षा की जरूरत है. रूस ने यूक्रेन के प्रमुख शहरों पर सैकड़ों रॉकेट लॉन्च किए हैं. यूक्रेनी बलों को इन मिसाइलों को मार गिराने में कुछ सफलता मिली है, लेकिन उन्हें और अधिक वायु रक्षा क्षमताओं की मजबूत करने की जरूरत है.

एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने पेंटागन में मीडिया से कहा कि रूस ने हाल ही में 24 घंटे के दौरान यूक्रेन के ठिकानों पर 80 से अधिक मिसाइलें दागी थीं और यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली उनमें से आधी मिसाइलों को रोकने में सक्षम थी.

Advertisement

अमेरिका यूक्रेन को दे चुका है 20 HIMARS 

अमेरिका ने यूक्रेन को 20 HIMARS (High Mobility Artillery Rocket System) भेज चुका है. और आने वाले समय में 18 और HIMARS देने का वादा किया है. HIMARS यूक्रेन के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार साबित हुआ है, जिसने रूस के गोला-बारूद डिपो, पुलों और अन्य प्रमुख लक्ष्यों को नष्ट कर रूस के सैनिकों का हौसल पस्त किया है. अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि नए अमेरिकी पैकेज का उद्देश्य बड़े पैमाने पर हथियार प्रणालियों के लिए हजारों राउंड गोला बारूद उपलब्ध कराना है. 

निप्रॉपेट्रोस पर रूस ने 50 बम दागे

निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट के गवर्नर वैलेंटाइन ने बताया कि यूक्रेन की पूर्वी वायु कमान ने विस्फोट कर रहे पांच कामिकेज ड्रोन नष्ट कर दिए. उन्होंने बताया कि ड्रोन रात भर में 50 से अधिक गोले दागे गए. हालाकि इन हमलों में दो लोग घायल हुए हैं.

वहीं कीव ओब्लास्ट के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने बताया कि रूस ने कीव में एक मिसाइल लॉन्च दागी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह हमला कीव में कहां किया गया. उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

जख्मी रूसी सैनिकों में 50 फीसदी की मौत

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने बताया कि हमलों में गंभीर रूप से घायल रूसी सैनिकों में करीब 50 फीसदी की मौत हो गई है. जनरल स्टाफ ने बताय कि मौत की यह दर इसलिए ज्यादा है क्योंकि उन्हें बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है और रूसी कमान गंभीर रूप से घायलों को रूस भेजने के लिए भी तैयार नहीं है.

Advertisement
Advertisement