18 साल का एक शख्स जिसके हाथ में बंदूक थी, वो एक स्कूल में दाखिल होता है. जब तक कोई कुछ समझ पाता वह गोलियां चलाना शुरू कर देता है. वह एक एक कर कई क्लास में जाता है और फायरिंग करता है. फायरिंग की इस घटना में 19 स्टूडेंट्स समेत 23 लोगों की मौत हो जाती है. इसके बाद पुलिस हमलावर को मार गिराती है. यह घटना अमेरिका के टेक्सास के उवाल्डे में एक स्कूल में हुई. अमेरिका में इस तरह की मास शूटिंग की घटनाएं आम हैं. यह हम नहीं आंकड़े कह रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 2022 में मई तक 212 बार मास शूटिंग की घटनाएं हुई हैं.
2021 में मास शूटिंग के 693 मामले आए सामने
नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन Gun Violence Archive की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में मई तक 212 बार मास शूटिंग हुई है. GVA के मुताबिक, फायरिंग के जिन मामलों में चार लोग मारे जाते हैं या घायल होते हैं, उन्हें मास शूटिंग में गिना जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में अमेरिका में मास शूटिंग के 693 मामले सामने आए थे.
अमेरिका में इस साल फायरिंग की ये बड़ी घटनाएं हुईं
24 मई: टेक्सास के उवाल्डे शहर में 18 साल के हमलावर ने स्कूल में फायरिंग कर दी. इसमें 19 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने स्कूल पर फायरिंग से पहले अपनी दादी को भी गोली मार दी. उनकी भी मौत हो गई. हमलावर की पहचान साल्वाडोर रामोस के तौर पर हुई है. वह पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ढेर हो गया.
14 मई: इससे पहले 14 मई को न्यूयॉर्क में बफेलो के सुपरमार्केट में हथियार से लैस एक हमलावर ने फायरिंग कर दी थी. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोग घायल हुई थी. 18 साल के पेटन ने इस हमले को अंजाम दिया था. उसने हमले से पहले सोशल मीडिया पर नस्लवादी पोस्ट भी की थी.
15 मई : ह्यूस्टन के एक मार्केट में फायरिंग हुई थी. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोग घायल हुए थे.
13 मई: मिल्वौकी में हुई फायरिंग में 16 लोग जख्मी हुए थे. यह फायरिंग यहां NBA प्लेऑफ गेम के खत्म होने के कुछ घंटों बाद हुई थी.
12 अप्रैल: इससे पहले 12 अप्रैल को ब्रूकलिन में सुबह के वक्त फायरिंग कर दी थी. इस हमले में 10 लोग जख्मी हो गए थे. हालांकि, किसी की मौत नहीं हुई थी. इस आतंकी हमले के लिए फ्रेंक आर जेम्स को गिरफ्तार किया गया था.
3 अप्रैल: कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में एक नाइटक्लब में फायरिंग हुई थी. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 12 लोग घायल हुए थे.
19 मार्च: डुमास में एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान दो हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी. इसमें 1 की मौत हो गई थी, जबकि 6 बच्चों समेत 27 लोग जख्मी हुए थे.
23 जनवरी: मिल्वौकी में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग बताया था.
अमेरिका में स्कूलों को कब कब बनाया गया निशाना
मई 2018: उवाल्डे शहर के रॉब एलिमेंटरी स्कूल पर हमले से पहले मई 2018 में ह्यूस्टन के हाई स्कूल को निशाना बनाया गया था. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में ज्यादातर स्टूडेंट्स थे.
फरवरी 2018 : फ्लोरिडा के पार्कलैंड में एमएसडी हाईस्कूल में फायरिंग हुई थी. इसमें 14 स्टूडेंट्स और 3 स्टाफ मेंबर्स की मौत हो गई थी.
अक्टूबर 2015: रोसबर्ग में एक हमलावर ने 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले में 9 लोग जख्मी हुए थे. हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली थी.
दिसंबर 2012: कनेक्टिकट के न्यूटाउन में 19 साल के युवक ने पहले घर पर अपनी मां की हत्या की. इसके बाद उसने पास के स्कूल में जाकर 20 बच्चों और 6 शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने खुद की भी गोली मारकर हत्या कर ली.