पाकिस्तान में स्थित सऊदी अरब के दूतावास ने सोमवार को अपने नागरिकों को सावधान रहने की सलाह दी है. सऊदी अरब ने यह फैसला इस्लामाबाद में अधिकारियों की ओर से सुरक्षा अलर्ट घोषित करने के बाद लिया है.
सऊदी अरब से पहले अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के कई देशों ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आतंकी हमले की आशंका जताई है और अपने नागरिकों से सावधानी बरतने के लिए कहा है.
सऊदी अरब ने क्या कहा
पाकिस्तान में सऊदी अरब के दूतावास ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा है, "इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अधिकारियों ने सुरक्षा अलर्ट को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है. इसलिए सऊदी अरब का दूतावास यहां रहने वाले और आने वाले सभी नागरिकों को सावधानी बरतने और जरूरत न हो तो बाहर नहीं जाने की सलाह देता है." दूतावास ने लिखा है कि अगर किसी तरह की इमरजेंसी हो तो कराची स्थित दूतावास या कांसुलेट से संपर्क करें.
अमेरिका ने आतंकी हमले की जताई आशंका
पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास ने राजधानी इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ आतंकी हमले की आशंका जताई है और अमेरिकी कर्मचारियों को पाकिस्तान के पांच सितारा होटल में प्रवेश पर रोक लगा दी है.
अमेरिकी दूतावास ने सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सरकार को इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकी नागरिकों पर हमला करने की साजिश कर रहे हैं. एडवाइजरी में सरकार ने अमेरिकी नागरिकों को छुट्टी के दौरान प्रसिद्ध होटलों में जाने पर रोक लगा दी है. दूतावास ने सभी लोगों से छुट्टियों के दौरान राजधानी इस्लामाबाद में गैर-जरूरी यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है.
अमेरिकी दूतावास ने यह एडवाइजरी दो दिन पहले इस्लामाबाद के रिहायशी इलाकों में हुए आत्मघाती बम धमाके के बाद जारी किया था. शुक्रवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी जबकि अन्य दस लोग घायल हो गए थे. यह विस्फोट पुलिस गश्ती के दौरान चेकिंग के दौरान हुआ था. पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने जब एक टैक्सी को रोका तो पीछे की सीट पर बैठे एक यात्री ने खुद को उड़ा लिया.
आस्ट्रेलिया ने भी जारी किया अलर्ट
इस्लामाबाद स्थित आस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने भी पाकिस्तान के लिए ट्रेवल अलर्ट जारी किया है. उच्चायोग ने पाकिस्तान में सुरक्षा खतरे को देखते हुए यात्रा न करने की चेतावनी दी है. आस्ट्रेलिया उच्चायोग ने अमेरिकी दूतावास का हवाला देते हुए कहा है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद के मैरियट होटल पर हमला करने की योजना बना रहे हैं.
ब्रिटेन ने क्या कहा
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने भी पाकिस्तान जाने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. FCDO ने अपने नागरिकों को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बजुआर, मोहमंद, खैबर, ओरकजई, कुर्रम, उत्तरी वजीरिस्तान और दक्षिण वजीरिस्तान जिले में नहीं जाने की सलाह दी है. इसके अलावा, खैबर-पख्तूनख्वा में चारसड्डा, कोहाट, टैंक, बन्नू, लक्की, लोअर दीर और पेशावर की यात्रा न करने की सलाह दी है.
2008 मैरियट होटल अटैक
वर्ष 2008 में मैरियट होटल के सामने हुए विस्फोट के कारण सभी देश सतर्क हैं. 20 सितंबर 2008 को इस्लामाबाद के रेड जोन एरिया में मौरियट होटल के सामने विस्फोटकों से लदे एक डम्पर ट्रक में विस्फोट होने से कम से कम 54 लोग मारे गए थे.