scorecardresearch
 

अमेरिका का फैसला, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को घोषित किया वैश्विक आतंकवादी संगठन

अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में काम करने वाले इस ग्रुप पर कई हमलों में शामिल होने का आरोप है.

Advertisement
X
अमेरिका ने लिया बड़ा फैसला
अमेरिका ने लिया बड़ा फैसला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का फैसला
  • बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी अब वैश्विक आतंकी संगठन

कोरोना वायरस संकट के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में सक्रिय बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के आधिकारिक उर्दू ट्विटर अकाउंट के हवाले से यह जानकारी दी है. 
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अकांउट पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने एक वीडियो संदेश जारी कर बीएलए को आतंकवादी संगठन घोषित करने की जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
प्रवक्ता के मुताबिक, बीएलए ने कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास ग्वादर स्थित होटल पर्ल कांटिनेंटल पर हमलों सहित पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में और पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों पर आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली है. अमेरिका पाकिस्तान समेत पूरे दक्षिण एशिया में स्थायित्व चाहता है. 

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
पाकिस्तान की ओर से अभी इस ऐलान पर कोई रिएक्शन नहीं आया है, हालांकि अमेरिकी विभाग का कहना है कि यह फैसला बीएलए द्वारा आगे पाकिस्तान में आतंकी हमले रोकने के लिए तो किया ही जा रहा है, साथ ही यह कदम वैश्विक स्तर पर आंतकवाद को रोकने के अमेरिकी प्रयासों में भी मददगार होगा. 
बीएलए पाकिस्तान में पहले से ही प्रतिबंधित है. बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सत्ता प्रतिष्ठान की नीतियों के खिलाफ नाराजगी पाई जाती रही है और इन नीतियों के खिलाफ वहां विरोध प्रदर्शन होते रहते हैं. बलूच नागरिकों के मानवाधिकारों के हनन का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठता रहा है. इस सबके बीच, ऐसे संगठन सामने आए हैं जो बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद करने की बात उठाते रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement