अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया संकट को हल करने के लिए रूस की ओर से पेश की गई योजना पर सहमति जताई है. रूस ने कहा था कि सीरियाई रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में लिया जा सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की फ्रांस के अपने समकक्ष फ्रांसवा ओलोंद तथा ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ हुई बातचीत के बाद इस पर सहमति बनी.
अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इन नेताओं ने मिलकर काम करने तथा रूस एवं चीन के साथ विचार विमर्श करने पर सहमति जताई है, ताकि रूसी प्रस्ताव की व्यवहारिकता पर गंभीरता से विचार किया जा सके.’
उधर, सीरियाई विदेश मंत्री वालिद अल मुअल्लम ने कहा कि उनका देश रासायनिक हथियारों पर प्रतिबंध से संबंधित संधि करना चाहता है तथा वह अपने हथियारों की जांच के लिए दूसरे देशों एवं संयुक्त राष्ट्र को इजाजत देने के लिए तैयार है.