scorecardresearch
 

भारत के बाद US ने दिया चीन को झटका, Huawei- ZTE को सुरक्षा के लिए बताया खतरा

भारत के द्वारा चीन की कई मोबाइल ऐप को बैन करने के बाद अमेरिका ने भी एक्शन लिया है. US में चीन की दो कंपनियों को सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है.

Advertisement
X
अमेरिका ने चीन को दिया झटका
अमेरिका ने चीन को दिया झटका

Advertisement

  • अमेरिका का चीनी कंपनियों पर एक्शन
  • Huawei-ZTE को सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया

चीन को दुनिया में लगातार बड़े-बड़े झटके लगते जा रहे हैं. भारत ने 59 चीनी ऐप को अपने यहां बैन कर दिया, इसके बाद अब अमेरिका ने भी बड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी सरकार ने चीन की दो कंपनियों को अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बताया है, जिसमें Huawei टेक्नोलॉजी और ZTE कॉर्प शामिल हैं. अब अमेरिका में इन दोनों कंपनियों पर कारोबार करने से बैन लग गया है.

अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमिशन ने मंगलवार को 5-0 की वोटिंग के आधार पर इन कंपनियों को खतरनाक बताया. अमेरिकी सरकार ने इन कंपनियों से करार भी किया हुआ था, इसमें 8.3 बिलियन डॉलर का सामान खरीदना था, लेकिन अब इसपर भी रोक लग गई है.

बता दें कि भारत में भी Huawei पर संकट बरकरार है, बीते दिनों केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई. जिसमें 5जी नेटवर्क आवंटन में Huawei दावेदार है, लेकिन अब इसपर रोक लग सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 59 चीनी ऐप्स बैन होने से बौखलाया चीन, कहा- दोनों देशों के बीच बढ़ेगा तनाव

अमेरिका के FCC चेयरमैन अजित पाई ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा कि हम चीनी कंपनी को हमारे नेटवर्क साझा नहीं कर सकते हैं, जिससे हमारे कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंच पाए. हालांकि, अभी तक इस फैसले पर दोनों कंपनियों का कोई बयान सामने नहीं आया है.

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल मई में एक आदेश पारित किया था. जिसके अनुसार, जो भी कंपनी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है उनके साथ किसी तरह की टेलिकम्युनिकेशन का कारोबार नहीं किया जाएगा. अमेरिकी प्रशासन का पहले से ही Huawei के साथ विवाद चल रहा है और इसे ब्लैक लिस्ट में डाला गया है.

अमेरिका की ओर से अन्य देशों से भी कहा जा रहा है कि वे Huawei के साथ काम ना करें, क्योंकि ये सुरक्षा के लिए खतरा है. बता दें कि इससे पहले भारत ने भी सोमवार को 59 चीनी कंपनियों पर बैन लगा दिया, इनको सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया.

Advertisement
Advertisement