आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए साइबर अपराधी चौंकाने वाली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अब मंगलवार को डेमोक्रेटिक वोटर्स को एक रोबोकॉल आने से सनसनी फैल गई है. ये अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का डीपफेक कॉल था. इसमें न्यू हैम्पशायर में प्राइमरी इलेक्शन में डेमोक्रेट्स (पार्टी) के वोटर्स से घर पर रहने का आग्रह किया जा रहा था. यानी वोटिंग में हिस्सा ना लेने के लिए कहा रहा था. व्हाइट हाउस ने भी इस घटना की पुष्टि की है.
बता दें कि अमेरिका के राज्य न्यू हैम्पशायर में मंगलवार को प्राथमिक चुनाव हैं. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने बताया कि जाहिर तौर पर यह आगामी चुनाव 2024 के लिए एक रोबोकॉल है. इसलिए मैं बस उस टिप्पणी में सावधान रहना चाहता हूं. लेकिन वो कॉल वास्तव में एक फर्जी थी और राष्ट्रपति द्वारा रिकॉर्ड नहीं की गई थी. मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं. इसलिए मैं सावधान करना चाहता हूं. क्योंकि यह एक प्राइमरी चुनाव है. यह एक अभियान है. इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता.
'राष्ट्रपति का कॉल नहीं था'
कैरिन ने आगे कहा, अधिक व्यापक रूप से जब हम डीपफेक के बारे में बात करते हैं तो राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि डीपफेक के साथ जोखिम जुड़े हुए हैं. फर्जी उभरती टेक्नोलॉजी द्वारा तस्वीरों और गलत सूचनाओं को बढ़ाया जा सकता है. इसीलिए राष्ट्रपति ने NIST में AI सुरक्षा संस्थान के माध्यम से कॉमर्स डिपार्टमेंट को स्पष्ट, वॉटरमार्किंग और कंटेंट स्टैंडर्ड को विकसित करने में मदद करने का निर्देश दिया है. लेकिन फिर से इस रोबोकॉल पर हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह राष्ट्रपति का कॉल नहीं था. यह पूरी तरह फर्जी रोबोकॉल था. इसे राष्ट्रपति की तरफ से रिकॉर्ड नहीं किया गया था.
'रोबोकॉल से पहुंचाए जाते हैं रिकॉर्ड मैसेज'
बताते चलें कि रोबोकॉल एक फोन कॉल है जो पहले से रिकॉर्ड किए गए मैसेज लोग तक पहुंचाता है. रोबोकॉल अक्सर राजनीतिक और टेलीमार्केटिंग फोन अभियानों से जुड़े होते हैं, लेकिन इसका उपयोग सार्वजनिक सेवा या इमरजेंसी घोषणाओं के लिए भी किया जा सकता है.
'फर्जी कॉल की जांच की जा रही है'
वहीं, मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, इस मामले में न्यू हैम्पशायर अटॉर्नी जनरल के कार्यालय का बयान आया है. जिसमें कहा गया कि इस फर्जी कॉल की जांच की जा रही है. कई वोटर्स को रविवार रात डीपफेक कॉल और मैसेज आए हैं. इनमें वोटर्स से कहा गया कि आपका वोट नवंबर में फर्क डालता है, इस मंगलवार को नहीं.