संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 2024 में होने वाले चुनाव के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान अगले सप्ताह यानी 15 नवंबर को कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार उनके सहयोगी और लंबे समय से सलाहकार जेसन मिलर ने ये दावा किया. मिलर ने बताया कि ट्रम्प अगले सप्ताह मंगलवार को घोषणा कर सकते हैं कि वह राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल होंगे. मिलर के मुताबिक ये घोषणा बेहद रोचक और पेशेवर तरीके से की जाएगी.
मिलर ने कहा कि उन्होंने ट्रम्प से इस बारे में बात की और कहा कि ट्रम्प ने दोहराया कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर उनके मन में कोई भी संदेह नहीं है. वह पूरी तरह से मन बना चुके हैं कि वह 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ताल ठोकेंगे.
मिलर ने ट्रंप के हवाले से कहा कि वह चुनावी रेस में हिस्सा लेंगे. ट्रंप ने कहा कि 'मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि लोगों को पता चले कि मैं उत्साहित हूं और हमें देश को पटरी पर लाना है'.
ट्रंप के करीबी मिलर ने कहा कि डोनाल्ड मंगलवार को फ्लोरिडा के मारा-ए-लागो एस्टेट में यह घोषणा करने वाले हैं. मिलर के अनुसार ट्रम्प को मौके पर भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. मिलर ने 2016 और 2020 में ट्रम्प के लिए प्रचार किया था. इतना ही नहीं, जब ट्रंप राष्ट्रपति बने थे, तो मिलर उनके सलाहकार थे.
ट्रंप ने कहा था कि वह अमेरिकी मध्यावधि चुनाव के नतीजों के बाद 15 नवंबर को कोई बड़ा ऐलान करेंगे. इसके बाद ऐसी अटकलें लगनी शुरू हो गई कि वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.
ये भी देखें