अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सैलरी का एक चौथाई हिस्सा दान में दे दिया है. ट्रंप साल 2017 की अपनी सैलरी का यह एक चौथाई हिस्सा देश में बुनियादी ढांचों के निर्माण के लिए परिवहन विभाग को देने जा रहे हैं.
ट्रंप ने पाकिस्तान को दिखाई मदद की पोटली, लेकिन 'नियम एवं शर्तें लागू'
एक दिन पहले किया था पुनर्निर्माण की योजना का ऐलान
ट्रंप ने मंगलवार को ढहती हुई सड़कों, पुलों और बंदरगाहों के पुनर्निर्माण की योजना का ऐलान किया था. जिसके एक दिन बाद ही, व्हाइट हाउस के संवाददाता कक्ष में, उनकी सैलरी का एक चौथाई हिस्सा दान में देने की घोषणा की गई.
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में इस्तेमाल होगी ये राशि
बता दें कि परिवहन मंत्री एलेन चाओ को राष्ट्रपति ट्रंप से 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का चेक मिल चुका है. परिवहन विभाग ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से संबंधित कार्यक्रम के लिए किया जाएगा.
पहले भी कर चुके हैं दान
राष्ट्रपति इससे पहले अपनी सैलरी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग, राष्ट्रीय उद्यान सेवा और शिक्षा विभाग को भी दान दे चुके हैं.
ट्रंप की बेटी इवांका को डेट कर चुके हैं 84 साल के अमेरिकन प्रोड्यूसर
ट्रंप का था सैलरी ना लेने का संकल्प
चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर ट्रंप ने अपनी सैलरी न लेने का संकल्प लिया था. उनका वेतन प्रति वर्ष 4,00,000 डॉलर है. कानून के अनुसार, उन्हें वेतन देना अनिवार्य है इसलिए वह अपना वेतन दान कर रहे हैं.