scorecardresearch
 

ड्रोन हमले के बाद अमेरिका सख्त, ईरान पर प्रतिबंधों का बढ़ाने का दिया निर्देश

सऊदी अरब में तेल संयंत्र पर ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ईरान पर सख्त रवैया अपना रहा है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर प्रतिबंधों को बढ़ाने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisement

  • सऊदी अरब में तेल संयंत्र पर ड्रोन हमले के बाद ईरान-अमेरिका में तनाव बढ़ा
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब ईरान पर प्रतिबंधों को बढ़ाने का निर्देश दिया

सऊदी अरब में तेल संयंत्र पर ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ईरान पर सख्त रवैया अपना रहा है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर प्रतिबंधों को बढ़ाने का निर्देश दिया है. बता दें कि सऊदी अरब के तेल ठिकानों पर हमले के बाद से अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ गया. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सऊदी अरब के तेल ठिकानों में ड्रोन हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया, जबकि ईरान ने अमेरिका के दावे को सिरे से खारिज किया है.

पोम्पियो ने ट्वीट किया कि सऊदी अरब पर करीब 100 हमलों के पीछे ईरान का हाथ है, जबकि ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ कूटनीति में शामिल होने का दिखावा करते हैं. पोम्पियो ने सऊदी के तेल ठिकानों पर हमला करने के यमन के हूती विद्रोहियों के दावे को भी खारिज कर दिया.

Advertisement

पोम्पियो ने कहा कि इसके कोई सबूत नहीं हैं कि सऊदी अरब के तेल ठिकानों पर हमले यमन से किए गए. साथ ही पोम्पियो ने अन्य देशों से हमले के लिए ईरान की निंदा करने का आह्वान किया.

ईरान ने अमेरिका के दावे को खारिज कर दिया. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा कि अमेरिका ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ ने अमेरिका पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया कि ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने में अमेरिका विफल रहा. अब अमेरिका का अधिकतम दबाव शातिर चाल में बदल गया है.

बता दें कि शनिवार को सऊदी अरब के सबसे बड़े तेल क्षेत्रों में से एक हिजरा खुरैस पर 10 मानवरहित विमानों से ड्रोन हमला किया गया था. हिजरा खुरैस में रोजाना लगभग 15 लाख बैरल तेल का उत्पादन होता है. साथ ही दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल के भंडार वाले अबकैक को निशाना बनाया गया. अबकैक में 70 लाख बैरल तेल प्रोसेस होता है.

Advertisement
Advertisement