अमेरिका में इबोला वायरस का पहला मामला सामने आया है. इबोला से संक्रमित मरीज की हालत गंभीर है. इस मरीज के संपर्क में रहे 9 लोगों की जांच में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आए हैं.
'टैक्सास हेल्थ प्रेस्बाइटेरियन हॉस्पिटल' के प्रवक्ता कैन्डेस व्हाइट ने बताया कि टैक्सास के इबोला मरीज थॉमस एरिक डंकन की हालत गंभीर है. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि डंकन के संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति में इबोला के संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए, उन नौ लोगों में भी नहीं, जिनके वह बेहद करीबी संपर्क में था.
'सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन' के निदेशक डॉ. टॉम फ्राइडेन ने बताया कि इन नौ लोगों में उसके परिवार के सदस्य, स्वास्थ्य देखरेख संबंधी पेशेवर लोग शामिल हैं और इन्हें न तो कोई संक्रमण है और न ही बुखार है.
उन्होंने बताया कि संभावित मरीजों से 100 से अधिक बार पूछताछ की जा चुकी है. केवल एक मरीज की जांच के नतीजे पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि सभी पर लगातार नजर रखी जा रही है.