scorecardresearch
 

अमेरिकी चुनाव में मास्क बना मुद्दा, कमला ने बिडेन के साथ ट्वीट की तस्वीर

कोरोना वायरस के साये में इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में कई मुद्दों के बीच मास्क भी एक अहम मुद्दा बना है, जिसपर विवाद छिड़ा है.

Advertisement
X
कमला हैरिस ने ट्वीट की तस्वीर
कमला हैरिस ने ट्वीट की तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका में जारी है चुनाव का प्रचार
  • मास्क भी बन गया है अहम मुद्दा
  • डोनाल्ड ट्रंप लगातार हुए आलोचना के शिकार

अमेरिका के चुनाव में मास्क एक अहम मुद्दा बनता जा रहा है. कोरोना वायरस के संकट से अमेरिका अभी तक जूझ रहा है और इसी साये में इस बार राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार मास्क को लेकर ऐसे बयान देते आए हैं, जो आलोचना का विषय बने हैं. ट्रंप ने मास्क पहनना जरूरी करने का आदेश पारित करने से भी इनकार कर दिया था. लेकिन अब जो बिडेन और कमला हैरिस ने मास्क को लेकर जोर देना शुरू किया है. 

डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने मास्क को जरूरी बताया, साथ ही उन्होंने कहा है कि अब मास्क को नया नॉर्मल मानकर चलना होगा. बिडेन ने कहा कि नवंबर में चुनाव जीतने के बाद वो मास्क को जरूरी बना देंगे. वहीं दूसरी ओर कमला हैरिस ने भी यही ऐलान किया, साथ ही ट्विटर पर कमला ने एक तस्वीर साझा की जो चर्चा का विषय बन गई.
 

Advertisement

कमला हैरिस ने जो बिडेन के साथ मास्क पहने एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा कि मास्क पहनना आपकी और लोगों की जिंदगी बचा सकता है. अपनी हिस्सेदारी जरूर निभाएं. बता दें कि लंबे वक्त तक आलोचना के बाद डोनाल्ड ट्रंप कुछ सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहने नजर आए थे. 

अमेरिकी चुनाव में भारत को प्यार और चीन को दुत्कार क्यों?

अगर अमेरिका की बात करें तो जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, अमेरिका में कोविड -19 से मरने वालों की संख्या 1.7 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार दुनिया में सबसे अधिक मामले और मृत्यु संख्या दर्ज करने वाले अमेरिका में इस वायरस के जहां 54 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,70,019 हो गई है. यह मृत्यु संख्या दुनिया में अब तक हुई मौतों की संख्या की 20 फीसदी से अधिक है.

Advertisement

बिडेन का ऐलान- हम जीते तो हर चुनौती में भारत के साथ खड़ा होगा अमेरिका

देश में सबसे अधिक मौतें न्यूयॉर्क राज्य में हुईं हैं, यहां सर्वाधिक 32,840 मौतें हुईं और इसके बाद न्यूजर्सी में 15,912 मौतें हुईं. इसके अलावा कैलिफोर्निया और टेक्सास में भी 10 हजार से अधिक मौतें हुईं हैं. 7 हजार से अधिक मौतों वाले राज्यों में फ्लोरिडा, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस और पेंसिल्वेनिया शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement