अमेरिका में कोरोना वायरस के संकट के बीच राष्ट्रपति चुनाव की हलचल भी तेज है. सोमवार से रिपब्लिकन पार्टी का कन्वेंशन शुरू हुआ. इस बीच कई नेताओं ने अपनी बात रखी. संबोधन के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने कहा कि अगर जो बिडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाते हैं, तो देश सोशलिस्ट बन जाएगा.
रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. इस दौरान नेताओं ने कहा कि अगर तीन नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप दोबारा चुनाव नहीं जीतते हैं, तो अमेरिका का भविष्य संकट में आ जाएगा.
यहां निकी हेली ने कहा कि जो बिडेन और कमला हैरिस का विजन अमेरिका को सोशलिस्ट देश बनाने का है और इतिहास जानता है कि सोशलिज्म हर जगह फेल हुआ है. जबकि डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में अमेरिका आगे बढ़ा है और नॉर्थ कोरिया, ईरान और चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है.
निकी हेली के अलावा रिपब्लिकन सीनेटर टिम स्कॉट ने कहा कि जो बिडेन अपनी नीतियों से अमेरिका को बदलना चाहते हैं, लेकिन ये सबसे बड़ी भूल होगी. क्योंकि डेमोक्रेट्स की ओर से अमेरिका की संस्कृति को बदला जा रहा है. अगर इस बार डोनाल्ड ट्रंप की हार हुई, तो अमेरिका के लिए ये पल काफी खतरनाक होगा.
गौरतलब है कि चार दिनों तक चलने वाले रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं का संबोधन होना है. डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस ने अपनी उम्मीदवारी को स्वीकार लिया है. 27 तारीख को डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन होगा, उससे पहले मेलानिया और इवांका ट्रंप को भी कार्यक्रम को संबोधित करना है.