scorecardresearch
 

US का उत्तर कोरिया को करारा जवाब, कोरियन पेनिनसुएला पर उड़ाए बॉम्बर विमान

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, " कोरियन पेनिनसुएला के ऊपर चार F-35B फाइटर जेट और दो B-1B बॉम्बर ने उड़ान भरी. अमेरिका और दक्षिण कोरिया उन सभी धमकियों के खिलाफ है, जो उत्तर कोरिया परमाणु और मिसाइल परिक्षण के जरिए दे रहा है" .

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

परमाणु और मिसाइल परिक्षण के बाद अमेरिका अब उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने की तैयारी कर रहा है. इसी के मद्देनजर सोमवार को अमेरिका के चार फाइटर जेट और दो बॉम्बर विमानों ने कोरियन पेनिनसुएला के ऊपर उड़ान भरी.

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, " कोरियन पेनिनसुएला के ऊपर चार F-35B फाइटर जेट और दो B-1B बॉम्बर ने उड़ान भरी. अमेरिका और दक्षिण कोरिया उन सभी धमकियों के खिलाफ है, जो उत्तर कोरिया परमाणु और मिसाइल परिक्षण के जरिए दे रहा है" .

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने 3 सितंबर को अपने छठवें और सबसे शक्तिशाली परमाणु मिसाइल का परिक्षण किया था. जापान के पास हुए इस मिसाइल परिक्षण के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है, जिसके चलते अमेरिका के फाइटर जेट्स ने इस इलाके में उड़ान भरी.

Advertisement

हालांकि, दक्षिण कोरिया ने इसे रूटीन ट्रेनिंग का हिस्सा बताते हुए कहा कि, "अमेरिका के फाइटर जेट्स के साथ दक्षिण कोरिया के F-15k फाइटर जेट भी इस ड्रिल में शामिल थे. अमेरिका और दक्षिण कोरिया आगे भी जॉइंट ऑपरेशन को बेहतर बनाने इस तरह की ट्रेनिंग को जारी रखेगा".

बता दें कि अमेरिका उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने की लगातार कोशिश कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की एम्बेसडर निक्की हैली ने हाल ही में उत्तर कोरिया को यह कहते हुए चेतावनी दी थी कि, "यदि खतरनाक हथियारों का परिक्षण नहीं रुका तो प्योंगयांग तबाह हो जाएगा".

Advertisement
Advertisement