scorecardresearch
 

अमेरिका में वीडियो गेम छीनने पर स्टूडेंट ने टीचर को बुरी तरह पीटा, Video

फ्लोरिडा के मतांजस हाई स्कूल में एक छात्र ने अपने शिक्षक के सहयोगी को बुरी तरह पीटा क्योंकि उसने छात्र का वीडियो गेम छीन लिया था. काउंटी शेरिफ कार्यालय ने हमले का एक वीडियो जारी किया, इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह छात्र ने टीचर को गिराकर पीटा.

Advertisement
X
छात्र ने टीचर को पीटा
छात्र ने टीचर को पीटा

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक छात्र ने वीडियो गेम छीनने पर टीचर को बहुत बुरी तरह पीटा. छात्र की पिटाई में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है. 

Advertisement

फ्लोरिडा के मतांजस हाई स्कूल में एक छात्र ने अपने शिक्षक के सहयोगी को बुरी तरह पीटा क्योंकि उसने छात्र का वीडियो गेम छीन लिया था. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लैग्लर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने हमले का एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक छात्र को शिक्षक के सहयोगी के पास दौड़ते हुए पहुंचा और उसे जमीन पर धकेलकर फिर लात से मारते हुए देखा जा सकता है. फ्लैग्लर काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि ये घटना तब हुई जब शिक्षक के सहयोगी ने कक्षा के दौरान छात्र का निन्टेंडो स्विच छीन लिया.  

 

छात्र पर आरोप लगाया गया कि उसने टीचर के सहयोगी को तबतक पीटा और लात से मारा जबतक कि लोगों ने उसे जबरन नहीं हटाया. हिंसक हमले में घायल शिक्षक कई मिनट तक लेटे रहने के बाद खड़े हो पाए. एक शेरिफ रिक स्टेली ने बताया कि शिक्षक को मारा जा सकता था. 

Advertisement

स्टेली ने कहा कि यह एक मर्डर हो सकता था. जब आप लोगों को इस तरह नीचे धकेलते हैं और उनके सिर पर चोट करते हैं तो आप परिणाम नहीं जानते कि क्या होगा. शिक्षक के सहयोगी को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. माना जा रहा है कि उसकी पसलियां टूट गई हैं और महत्वपूर्ण चोटें आई हैं, हालांकि, शेरिफ के कार्यालय को उसकी चोटों की पूरी जानकारी नहीं है.  

WESH-TV के अनुसार, आरोपी छात्र पढ़ने में कमजोर है और उसे एक्स्ट्रा पढ़ाई की जरूरत है. उसके ऊपर हिंसक हमले और शारीरिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.  

 

Advertisement
Advertisement