अमेरिका के फ्लोरिडा में एक छात्र ने वीडियो गेम छीनने पर टीचर को बहुत बुरी तरह पीटा. छात्र की पिटाई में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है.
फ्लोरिडा के मतांजस हाई स्कूल में एक छात्र ने अपने शिक्षक के सहयोगी को बुरी तरह पीटा क्योंकि उसने छात्र का वीडियो गेम छीन लिया था. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लैग्लर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने हमले का एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक छात्र को शिक्षक के सहयोगी के पास दौड़ते हुए पहुंचा और उसे जमीन पर धकेलकर फिर लात से मारते हुए देखा जा सकता है. फ्लैग्लर काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि ये घटना तब हुई जब शिक्षक के सहयोगी ने कक्षा के दौरान छात्र का निन्टेंडो स्विच छीन लिया.
High School Student eliminates his female teacher and Ground and Pounds her unconscious body after she took away his Nintendo Switch... pic.twitter.com/QbjpxZS3xP
— Fight Haven (@FightHaven) February 24, 2023
छात्र पर आरोप लगाया गया कि उसने टीचर के सहयोगी को तबतक पीटा और लात से मारा जबतक कि लोगों ने उसे जबरन नहीं हटाया. हिंसक हमले में घायल शिक्षक कई मिनट तक लेटे रहने के बाद खड़े हो पाए. एक शेरिफ रिक स्टेली ने बताया कि शिक्षक को मारा जा सकता था.
स्टेली ने कहा कि यह एक मर्डर हो सकता था. जब आप लोगों को इस तरह नीचे धकेलते हैं और उनके सिर पर चोट करते हैं तो आप परिणाम नहीं जानते कि क्या होगा. शिक्षक के सहयोगी को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. माना जा रहा है कि उसकी पसलियां टूट गई हैं और महत्वपूर्ण चोटें आई हैं, हालांकि, शेरिफ के कार्यालय को उसकी चोटों की पूरी जानकारी नहीं है.
WESH-TV के अनुसार, आरोपी छात्र पढ़ने में कमजोर है और उसे एक्स्ट्रा पढ़ाई की जरूरत है. उसके ऊपर हिंसक हमले और शारीरिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.