scorecardresearch
 

ऐतिहासिक चुनावों के लिए केरी ने दी म्यांमार को बधाई

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने 'शांतिपूर्ण और ऐतिहासिक' चुनावों को लेकर म्यांमार की जनता को बधाई दी है लेकिन कहा है कि इन चुनावों में सब कुछ पूरी तरह ठीक नहीं था.

Advertisement
X

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने 'शांतिपूर्ण और ऐतिहासिक' चुनावों को लेकर म्यांमार की जनता को बधाई दी है लेकिन कहा है कि इन चुनावों में सब कुछ पूरी तरह ठीक नहीं था.

केरी ने कल यहां एक बयान में कहा 'अमेरिका 8 नवंबर को हुए चुनावों को लेकर बर्मा (म्यांमार) के लोगों को बधाई देता है और शांतिपूर्ण तथा ऐतिहासिक चुनाव संपन् न कराने के लिए मिलजुलकर काम करने वाले सभी लोगों तथा संस्थानों की सराहना करता है.'

केरी ने कहा कि देश के लाखों लोगों ने, कई दशकों से बर्मा के लोगों द्वारा उस लोकतंत्र की खातिर दिखाए गए साहस और उनके बलिदान के लिए एक कदम और आगे बढ़ने के उद्देश्य से इस मौके का फायदा उठाया जिस लोकतंत्र में सभी के अधिकारों का सम्मान होता है. मतदाताओं में कई ने तो पहली बार मतदान किया.

उन्होंने कहा कि ये चुनाव प्रगति की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हैं लेकिन हम मानते हैं कि सब कुछ पूरी तरह सही नहीं था.

केरी के अनुसार, इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान पिछले चुनावों में मतदान करने वाले रोहिंग्या सहित कुछ लोगों के समूहों को मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया गया और नागरिकता तथा रिहायश संबंधी जरूरतों के आधार पर कुछ प्रत्याशियों को भी अयोग्य करार दे दिया गया.

इनपुट- भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement