scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप को क्यों सता रहा गिरफ्तारी का डर, एडल्ट फिल्म स्टार से जुड़ा है मामला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार तड़के सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय से 'अवैध रूप से लीक' जानकारी से संकेत मिलता है कि 'रिपब्लिकन उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को अगले सप्ताह मंगलवार को गिरफ्तार किया जाएगा.'

Advertisement
X
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्हें मंगलवार को मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी वह लिख रहे हैं. साथ ही अपने समर्थकों से अपील कर रहे हैं कि वह उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया जाए. ट्रंप ने शनिवार तड़के अपने सोशल नेटवर्क ट्रुथ पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय से 'अवैध रूप से लीक' जानकारी से संकेत मिलता है कि 'रिपब्लिकन उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को अगले सप्ताह मंगलवार को गिरफ्तार किया जाएगा.'

Advertisement

वहीं रविवार को फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2016 में एक पोर्न स्टार को कथित तौर पर चुपके से पैसे देने के मामले में मंगलवार को उन्हें "गिरफ्तार" किया जाएगा. यहां भी उन्होंने अपने समर्थकों से गिरफ्तारी का विरोध करने का आग्रह किया है.

अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या मामला है जिसके चलते ट्रंप को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है. दरअसल, एडल्ट फिल्म स्टार से जुड़ा है. ट्रंप पर आरोप है कि उनका स्टॉर्मी डेनियल्स से अफेयर था और इस जानकारी को छिपाने के लिए उन्होंने 2016 में डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था. हालांकि यहां मामला पैसे देने को लेकर नहीं बल्कि किस माध्यम से पैसा दिया गया है, इसको लेकर है. वहीं ट्रंप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है. साथ ही कहा है कि उनका स्टेफनी से कोई संबंध नहीं था.

Advertisement

आरोप है कि ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने डेनियल्स को गुपचुप तरीके से पैसे दिए थे और बाद में इस पैसे को ट्रंप के एक कंपनी द्वारा वकील के दिया गया. इस दौरान हुए लेनदेन को लेकर जांच उस समय शुरू हुई जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे. ट्रंप  2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे. 

डेनियल्स ने ट्रंप पर दर्ज कराया था केस

बता दें कि डेनियल्स ने ट्रंप के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 41 साल की स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप पर मुकदमा किया था. उनका मुकदमा बाद में रद्द हो गया था. अब कोर्ट ने कहा है कि मुकदमे के दौरान डेनियल्स के जो पैसे खर्च हुए वह ट्रंप को चुकाने होंगे. ट्रंप पर मुकदमा करने के बाद स्टॉर्मी डेनियल्स ने एक किताब भी लिखी थी. जिसमें उन्होंने ट्रंप के साथ अपने अफेयर के बारे में खुलकर लिखा था. यह किताब काफी चर्चा में रही थी. 

डेनियल्स का कहना था कि ट्रंप के साथ कथित अफेयर के बाद उन्हें चुप रहने के लिए पैसे दिए गए थे. इसके लिए एक समझौता किया गया था. ट्रंप के वकील की ओर से उन्हें पैसे दिए गए थे. डेनियल्स ने दावा किया था कि 2006 में ट्रंप के साथ उनका अफेयर था. हालांकि, ट्रंप बार-बार इससे इनकार करते रहे हैं.

Advertisement

Elon Musk बोले- गिरफ्तारी हुई तो फिर राष्ट्रपति होंगे ट्रंप

ट्विटर के CEO एलोन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को दावा किया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अगर गिरफ्तार किया गया तो वह फिर से भारी जीत के साथ प्रेसिडेंट चुन लिए जाएंगे. मस्क ने ट्वीट किया कि अगर ऐसा होता है, तो ट्रंप भारी जीत के साथ फिर से चुने जाएंगे. 

Advertisement
Advertisement