scorecardresearch
 

US: अंधाधुंध फायरिंग से दहला जॉर्जिया, गोलीबारी में महिला समेत 4 लोगों की मौत

हैम्पटन पुलिस प्रमुख जेम्स टर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 40 साल के आंद्रे लॉन्गमोर को अरेस्ट किया है. पुलिस ने कहा कि लॉन्गमोर हैम्पटन का निवासी है, लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि उसने वारदात को अंजाम क्यों दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अमेरिका के जॉर्जिया के अटलांटा में अंधाधुंध फायरिंग की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया था.  हालांकि पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. आरोपी की पहचान आंद्रे लॉन्गमोर के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि इस हमले में तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है. 

Advertisement

हैम्पटन पुलिस प्रमुख जेम्स टर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 40 साल के आंद्रे लॉन्गमोर को अरेस्ट किया है. उन्होंने कहा कि गोलीबारी 8,500 लोगों की आबादी वाले शहर हैम्पटन के एक उपखंड में हुई है.

टर्नर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉन्गमोर हैम्पटन का निवासी है, लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि उसने वारदात को अंजाम क्यों दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी फायरिंग के बाद करीब 5 से 6 घंटे तक फरार रहा था. पुलिस ने बड़े पैमाने पर कई जगहों पर दबिश दी. आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गईं. 

अमेरिका में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. हाल के दिनों में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. करीब 11 दिन पहले पेंसिलवेनिया काउंटी (प्रांत) के फिलाडेल्फिया में भी इसी तरह की घटना हुई थी. इसमें 8 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें से 4 की मौत हो गई है. घायल होने वालों में 2 बच्चे भी शामिल थे. तब भी इस बात का पता नहीं चल सका था कि आरोपी ने फायरिंग क्यों की?
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement