अमेरिका ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में लश्करे तैयबा के कमांडर जकी उर्रहमान लखवी के शामिल होने के बारे में कुछ पक्के सबूत पाकिस्तान को दिए हैं.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान को इस भयानक आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे तक लाने के वादे की याद दिलाई थी.
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को लखवी और मुंबई आतंकी हमले में शामिल अन्य लोगों के बारे में विश्वसनीय सबूत दिए हैं. अधिकारी ने यह कहते हुए इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया कि यह एक कानूनी मामला है.
अमेरिका ने मुंबई आतंकी हमले में शामिल लोगों के बारे में जो सूचना मुहैया कराई हैं वह डेविड हेडली से पूछताछ पर आधारित है. हेडली मुंबई हमले में शामिल होने के जुर्म में जेल की सजा काट रहा है.
अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया इकाइयों ने मुंबई आतंकवादी हमले के बारे में जांच की है. अमेरिका सरकार के एक अधिकारी ने कहा, अब तक न्याय विभाग एवं संघीय जांच ब्यूरो ने मुंबई हमले की जांच में काफी मदद की और भारी मात्रा में सबूत इकट्ठा करने में सहयोग किया है.
इनपुट: भाषा