scorecardresearch
 

ऊपर से मौत... अमेरिका ने कर दिया एक और आतंकी का खात्मा... इराक में मारा गया इस्लामिक स्टेट कमांडर

इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने ऑपरेशन की पुष्टि की. उन्होंने कहा, मारे गए ISIS नेता की पहचान अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई के रूप में हुई है, जिसे अबू खदीजा के नाम से भी जाना जाता है. एक्स पर एक बयान में अल-सुदानी ने इराकी सुरक्षा बलों और अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य अभियान की प्रशंसा की.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी दी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी दी.

अमेरिका ने एक और बड़े आतंकी का खात्मा कर दिया है. इराक में इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (ISIS) का प्रमुख ढेर हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को इस पूरे ऑपरेशन के सफल होने का ऐलान किया. ट्रंप का कहना था कि अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई उर्फ अबू खदीजा के साथ एक अन्य आतंकी भी मारा गया है. अमेरिका ने यह सैन्य हवाई ऑपरेशन इराकी और कुर्द बलों के साथ मिलकर पूरा किया है.

Advertisement

इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने ऑपरेशन की पुष्टि की. उन्होंने कहा, मारे गए ISIS नेता की पहचान अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई के रूप में हुई है, जिसे अबू खदीजा के नाम से भी जाना जाता है. एक्स पर एक बयान में अल-सुदानी ने इराकी सुरक्षा बलों और अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य अभियान की प्रशंसा की. 

अबू खदीजा को बताया सबसे खतरनाक आतंकी

प्रधानमंत्री सुदानी ने अबू खदीजा को इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि अबू खदीजा का खात्मा इराक की आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण जीत है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर यह खबर शेयर की और कहा, आज इराक में ISIS का भगोड़ा नेता मारा गया. हमारे साहसी सैनिकों ने उसका लगातार पीछा किया.

Advertisement

ट्रंप की पोस्ट के तुरंत बाद व्हाइट हाउस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अबू खादीजा का खात्मा करने वाले ऑपरेशन के विजुअल दिखाए गए.  ट्रंप ने कहा, इराकी सरकार और कुर्द की क्षेत्रीय सरकार के साथ समन्वय में ऑपरेशन हुआ और ISIS के एक अन्य सदस्य के साथ-साथ अबू खदीजा का जीवन समाप्त कर दिया गया. पीस थ्रू स्ट्रेंथ.

अबू खदीजा ISIS का उच्च पदस्थ ऑपरेटिव था जो संगठन के भीतर अपने घातक प्रभाव के लिए जाना जाता था. संगठन की कमान संरचना में उसकी प्रमुख भूमिका होने के कारण उसे ISIS के वैश्विक नेता या खलीफा पद के लिए संभावित दावेदार माना जाता था.

हवाई हमले के जरिए किया गया खात्मा

एक सुरक्षा अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि यह ऑपरेशन इराक के पश्चिमी अनबर प्रांत में हवाई हमले के जरिए किया गया. दूसरे अधिकारी ने पुष्टि की कि यह हमला गुरुवार रात को हुआ. पूरे ऑपरेशन की घोषणा शुक्रवार को तब हुई, जब सीरिया के विदेश मंत्री असद अल-शायबानी इराक यात्रा पर पहुंचे. दोनों देश इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं.

सीरिया के अंतरिम विदेश मंत्री असद ने ISIS के बचे हुए लोगों से लड़ने में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जाहिर की है. इराकी विदेश मंत्री फुआद हुसैन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अल-शायबानी ने कहा, सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है. हम दाएश के खिलाफ लड़ाई में इराक के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं. आतंकवाद कोई सीमा नहीं जानता.

Advertisement

अल-शायबानी ने व्यापार को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए इराक-सीरिया सीमा को फिर से खोलने के महत्व पर भी प्रकाश डाला. सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के बाद सुरक्षा चिंताओं के चलते दिसंबर में सीमा बंद कर दी गई थी. बशर सरकार ने बगदाद के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement