scorecardresearch
 

ताइवान में लैंड होते ही चीन ने धमकाया, US स्पीकर नैंसी पोलेसी ने दिया ये बयान

ताइवान (Taiwan) में नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के लैंड होते ही चीन ने धमकी दी है. चीन ने कहा कि हम अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करेंगे. वहीं नैंसी पेलोसी ने कहा कि हमारी यात्रा अमेरिका की नीतियों का उल्लंघन नहीं है. ये यात्रा जीवंत लोकतंत्र का समर्थन है. हालांकि चीन (China) ने नैंसी पेलोसी की यात्रा को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
X
अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंचीं
अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंचीं

अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंच गई हैं. ताइवान में नैंसी के लैंड होते ही चीन ने धमकी दी है. चीन ने नैंसी पेलोसी की ताइवान की यात्रा के जवाब में कहा है कि हम अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेंगे. साथ ही कहा कि अमेरिकी कांग्रेस अमेरिकी सरकार का हिस्सा है, लिहाजा उन्हें अमेरिकी सरकार की विदेश नीति का सख्ती से पालन करना चाहिए.

Advertisement

वहीं ताइवान पहुंचने के बाद नैंसी पेलोसी की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा अमेरिका की नीतियों का उल्लंघन नहीं है. ये यात्रा जीवंत लोकतंत्र का समर्थन है. 

पेलोसी की ताइवान यात्रा चीन-अमेरिका संबंधों की राजनीतिक नींव को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएगी. चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने कहा कि हम नैंसी की यात्रा का कड़ा विरोध और निंदा करते हैं. 

वहीं नैंसी पेलोसी ने कहा कि हमारी ताइवान यात्रा किसी भी तरह से अमेरिका की नीति के खिलाफ नहीं है.  हमारे प्रतिनिधिमंडल की ताइवान यात्रा ताइवान के जीवंत लोकतंत्र का समर्थन करने के लिए है. वहीं चीन ने कहा कि गंभीर परिणामों के लिए अमेरिका जिम्मेदार होगा.

चीन की मीडिया के मुताबिक स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी की पेलोसी से मिलने की कोई योजना नहीं है. चीन ने पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर भी नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं चीन ने कहा कि यदि अमेरिका गलत तरीके से कार्रवाई करने पर जोर देता है, तो इससे  उत्पन्न होने वाले किसी भी गंभीर परिणाम के लिए अमेरिका ही जिम्मेदार होगा.

Advertisement

दरअसल चीन ताइवान को अपना इलाका मानता है, उसने अमेरिका को पहले ही चेतावनी दी थी कि उसका कोई भी प्रतिनिधि ताइवान जाने की हिम्मत नहीं करे. लिहाजा चीन के लड़ाकू विमानों ने चारों तरफ से ताइवान को घेर लिया है. 
 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement