दुनियाभर में आजकल बड़े-बड़े हथियारों के जरिये हर देश खुद को बड़ा बनाना चाहता है. लेकिन अभी भी सैन्य शक्ति के हिसाब से देखें तो अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा ताकतवर देश है. अमेरिका कुल मिलाकर चीन और रूस का तीन गुना अधिक खर्च अपनी सैन्य शक्ति पर करता है. यह तथ्य हाल ही में जारी की गई ग्लोबल रैंकिंग से सामने आये हैं. इस लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर है. भारत कुल 51 मिलियन डॉलर का खर्च करता है.
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका अपनी रक्षा बजट पर लगभग 600 डॉलर बिलियन का खर्च करता है, जब रूस एक साल में लगभग 54 बिलियन डॉलर का खर्च करता है तो चीन 161 बिलियन डॉलर का खर्च करता है.
आपको बता दें कि मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं, कि वह रक्षा बजट पर खासा ध्यान देंगे यही कारण है कि अमेरिकी रक्षा बजट में 54 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है. आईएसआईएस के खात्मे को लेकर ट्रंप प्रतिबद्ध है, यही कारण है कि वह बजट बड़ा रहे हैं.
इस लिस्ट में कुल 106 देशों को शामिल किया गया है कि जिसमें कई तरह के फैक्टर्स का ख्याल रखा गया है, इसमें रक्षा बजट, सैन्य शक्ति और हथियारों की संख्या पर ध्यान दिया गया है.
पढ़ें किसके पास आखिर कितनी ताकत है -
अमेरिका - $587,800,000,000 बजट
रूस - $44,600,000,000 बजट
चीन - $161,700,000,000 बजट
भारत - $51,000,000,000 बजट