अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आए भीषण भूकंप का शिकार बने लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जताते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह इन दोनों देशों को किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने सोमवार को बताया, ‘अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के कारण मरने वालों के परिवारों समेत सभी प्रभावित लोगों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं जताते हैं.’ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान की ओर से मदद के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरकारों के संपर्क में है.
अर्नेस्ट ने कहा, ‘हम हर वह अतिरिक्त मदद उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं, जिसकी जरूरत पड़ सकती है. धरती पर ऐसा एक क्षेत्र है, जो इस तरह की घटनाओं से जूझता रहता है, इसलिए यह पहली बार नहीं है, जब इन सरकारों इस तरह की स्थितियों से निपटने की जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है.’
मदद के लिए हर संभव कोशिश करेगी USAD
अर्नेस्ट ने कहा कि दोनों ही देशों में मौजूद यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAD) उनकी जरूरतें पूरी करने में मदद की कोशिश कर सकती है. पूरे अफगानिस्तान में गोदामों में पर्याप्त संख्या में आपात आश्रय और राहत आपूर्ति किट पड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में, USAD के मौजूदा सहयोगी जरूरत पड़ने पर मदद के लिए तैयार हैं. हमारे पास निश्चित तौर पर कुछ ऐसी चीजें हैं, जो सहायक साबित हो सकती हैं.
उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जिंदगियों में सुधार लाने के लिए काम करने का यूएसएडी का गौरवशाली इतिहास है और हम इस आपदा के बाद भी क्षेत्र में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
- इनपुट भाषा