लास वेगास म्यूजिक कंसर्ट में गोलीबारी की घटना के समय कंट्री सिंगर जैक ओवन मंच पर मौजूद थे. उनका कहना है कि करीब सात से 10 मिनट तक वहां स्थिति बहुत अफरातफरी वाली थी. गोलीबारी की इस घटना में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 530 व्यक्ति घायल हो गए.
बता दें कि ओवन ने गायक जेसन एल्डीन से पहले गीत गाया था. जब वह अपने कुछ दोस्तों के साथ मंच पर एक ओर खड़े थे तभी बंदूकधारी ने लोगों पर अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया. एनबीसी के टुडे शो पर गायक ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया. यह घटना आधुनिक अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी गोलीबारी की घटना थी.
गोलीबारी से मची अफरातफरी
उन्होंने कहा, 'जहां जेसन एल्डीन गा रहे थे, हम वहां से 50 फीट की दूरी पर मंच पर थे. तभी अचानक हमने गोली की आवाज सुनी और यह लगातार तेज होती गई. गोलीबारी स्वचालित राइफल से की जा रही थी.' गायक ने बताया, 'आप मंच से गोली की आवाज सुन सकते थे. एक समय लोगों को भागता देख मंच के लोग सभी संभावित स्थानों की तरफ भागने लगे. और यह पूरा मंजर अफरातफरी वाला था.' ओवन ने बताया कि पूरी स्थिति ऐसी थी जैसी आप फिल्मों में देखते हैं. उन्होंने कहा कि जो हुआ, वह कल्पना से परे था. गायक ने बताया कि यह स्थिति करीब सात से 10 मिनट तक रही.वहीं गायक जेसन एल्डीन ने इस घटना को बेहद भयावह बताया है.