scorecardresearch
 

एक तरफ मसूद की ढाल चीन, दूसरी ओर उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार, US ने घेरा

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने चीन को आईना दिखाते हुए कहा है कि मुसलमानों को लेकर उसका रवैया दोगला है. एक तरफ तो चीन मसूद अजहर पर बैन के रास्ते में आड़े आता है. वहीं अपनी जमीन पर उइगर मुसलमानों पर अत्याचार कर रहा है.

Advertisement
X
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो (फोटो- एएनआई)
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो (फोटो- एएनआई)

Advertisement

मुसलमानों को लेकर अमेरिका ने चीन को आईना दिखाया है. अमेरिका का कहना है कि चीन का मुसलमानों पर दोगला रवैया है. चीन एक तरफ तो यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में आतंकी संगठनों पर बैन को रोकता है तो वहीं अपनी जमीन पर 10 लाख से ज्यादा मुसलमानों पर अत्याचार करता है. उसने उइगर और कजाक मुसलमानों को हिरासत में ले रखा है. बुधवार को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने ये बातें कहीं.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा, ‘दुनिया मुसलमानों के प्रति चीन के शर्मनाक पाखंड को बर्दाश्त नहीं कर सकती. एक तरफ, चीन अपनी जमीन पर 10 लाख से अधिक मुसलमानों पर अत्याचार करता है. लेकिन, दूसरी ओर यह संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों से हिंसक इस्लामी आतंकवादी संगठनों की रक्षा करता है.’

अल्पसंख्यक मुसलमानों के मुद्दे पर चीन को घेरते हुए माइक पॉम्पियो ने कहा, ‘चीन ने अप्रैल 2017 से  शिनजियांग प्रांत में 10 लाख से अधिक उइगरों, कजाकों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नजरबंदी शिविरों में नजरबंद कर रखा है. चीन को हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा करना चाहिए और इसके दमन को समाप्त करना चाहिए’.

Advertisement
मसूद अजहर पर US ने चीन को घेरा

भारत में उरी, पठानकोट और पुलवामा हमले के गुनहगार आतंकी मसूद अजहर पर बैन में अड़ंगे पर भी अमेरिका ने चीन को घेरा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर है कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए बुधवार को एक कदम आगे बढ़ाया.

अमेरिका ने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने के लिए ब्रिटिश और फ्रांस के सहयोग से एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे 15 सदस्यीय परिषद को भेजेगा. इससे मसूद अजहर के हथियार मिलने, उसकी यात्रा पर रोक और उसकी सम्पत्ति जब्त होगी. बता दें कि दो हफ्ते पहले ही चीन ने मसूद अजहर पर बैन पर अड़ंगा लगाया था.

Advertisement
Advertisement