मुसलमानों को लेकर अमेरिका ने चीन को आईना दिखाया है. अमेरिका का कहना है कि चीन का मुसलमानों पर दोगला रवैया है. चीन एक तरफ तो यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में आतंकी संगठनों पर बैन को रोकता है तो वहीं अपनी जमीन पर 10 लाख से ज्यादा मुसलमानों पर अत्याचार करता है. उसने उइगर और कजाक मुसलमानों को हिरासत में ले रखा है. बुधवार को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने ये बातें कहीं.
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा, ‘दुनिया मुसलमानों के प्रति चीन के शर्मनाक पाखंड को बर्दाश्त नहीं कर सकती. एक तरफ, चीन अपनी जमीन पर 10 लाख से अधिक मुसलमानों पर अत्याचार करता है. लेकिन, दूसरी ओर यह संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों से हिंसक इस्लामी आतंकवादी संगठनों की रक्षा करता है.’
United States Secretary of State Mike Pompeo: The world cannot afford China’s shameful hypocrisy toward Muslims. On one hand, China abuses more than a million Muslims at home, but on the other it protects violent Islamic terrorist groups from sanctions at the UN. https://t.co/PIgolKizKd
— ANI (@ANI) March 28, 2019
अल्पसंख्यक मुसलमानों के मुद्दे पर चीन को घेरते हुए माइक पॉम्पियो ने कहा, ‘चीन ने अप्रैल 2017 से शिनजियांग प्रांत में 10 लाख से अधिक उइगरों, कजाकों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नजरबंदी शिविरों में नजरबंद कर रखा है. चीन को हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा करना चाहिए और इसके दमन को समाप्त करना चाहिए’.
मसूद अजहर पर US ने चीन को घेराUnited States Secretary of State Mike Pompeo: China has detained more than one million Uighurs, ethnic Kazakhs, and other Muslim minorities in internment camps in Xinjiang since April 2017. China must release all those arbitrarily detained and end its repression. (File pic) pic.twitter.com/4amMJOdzqy
— ANI (@ANI) March 28, 2019
भारत में उरी, पठानकोट और पुलवामा हमले के गुनहगार आतंकी मसूद अजहर पर बैन में अड़ंगे पर भी अमेरिका ने चीन को घेरा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर है कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए बुधवार को एक कदम आगे बढ़ाया.
अमेरिका ने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने के लिए ब्रिटिश और फ्रांस के सहयोग से एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे 15 सदस्यीय परिषद को भेजेगा. इससे मसूद अजहर के हथियार मिलने, उसकी यात्रा पर रोक और उसकी सम्पत्ति जब्त होगी. बता दें कि दो हफ्ते पहले ही चीन ने मसूद अजहर पर बैन पर अड़ंगा लगाया था.Reuters: The United States circulated a resolution- drafted with British and French support - to the 15-member council that would designate JeM leader Masood Azhar, subjecting him to an arms embargo, travel ban and asset freeze, diplomats said. https://t.co/BJZaxPNQqJ
— ANI (@ANI) March 28, 2019
Reuters: The United States, Britain and France stepped up a push for the United Nations Security Council to blacklist the head (Masood Azhar) of Pakistan-based militant group Jaish-e-Mohammad (JeM) on Wednesday after China prevented an earlier move two weeks ago pic.twitter.com/UJckWUF458
— ANI (@ANI) March 28, 2019