scorecardresearch
 

न्यू ऑरलियन्स अटैक में ISIS के हाथ पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन?

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स की घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि FBI ने मुझे बताया कि अभी तक हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हमले में जब्बार के अलावा किसी और का हाथ है. उन्होंने आगे बताया कि FBI ने पुष्टि की है कि हमलावार वही व्यक्ति था.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन. (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन. (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि न्यू ऑरलियन्स के हमलावर शमसूद-दीन जब्बार ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया, हालांकि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि उसे ISIS का मजबूत समर्थन हासिल था. दरअसल जब्बार ने बुधवार सुबह बोरबॉन स्ट्रीट में लगी भीड़ पर अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया था, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और 35  लोग घायल हो गए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, FBI इस घटना की जांच कर रही है और इसे आतंकवादी साजिश के रूप में ले रही है. वहीं घटना के बाद 42 साल के जब्बार की भी स्थानीय पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में मौत हो गई. शमसूद-दीन जब्बा ह्यूस्टन का रहने वाला था और वह गाड़ी से न्यू ऑरलियन्स गया था. अब इस मामले की जांच आतंकी एंगल से भी की जा रही है.

जांच के दौरान दो आईईडी बरामद

बाइडेन ने व्हाइट हाउस में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि FBI ने मुझे बताया कि अभी तक हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हमले में जब्बार के अलावा किसी और का हाथ है. वहीं जांच के दौरान दो आईईडी बरामद किए गए हैं, जिसे शमसूद-दीन ने कूलर में रखा था.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में गोलीबारी, 11 घायल, 2 गंभीर

Advertisement

बाइडेन ने कहा कि हमलावर ने हमले से कुछ घंटे पहले कई वीडियो पोस्ट किया था और बताने की कोशिश कर रहा था कि उसे ISIS का समर्थन हासिल है. FBI और खुफिया विभाग सक्रिय रूप से तहकीकात कर रहे हैं और किसी भी विदेशी या घरेलू संपर्क की जांच कर रहे हैं.

बाइडेन ने सुरक्षा टीम के साथ बैठक की

बाइडेन ने गुरुवार दोपहर कैंप डेविड से लौटने के तुरंत बाद अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वे यह भी जांच कर रहे हैं कि न्यू ऑरलियन्स हमले और लास वेगास में हुए विस्फोट के बीच कोई संबंध है या नहीं.

यह भी पढ़ें: इस्लामिक स्टेट के निशाने पर अमेरिका! देखें यूएस टॉप 10

होमलैंड सुरक्षा सचिव एलेजांद्रो मयोरकास ने एक न्यूज चैनल को बताया कि न्यू ऑरलियन्स आतंकी हमले का संदिग्ध, घरेलू हिंसक का हिस्सा है. जो पिछले दस वर्षों में विकसित हुआ है.

एक न्यूज चैनल के अनुसार, जब्बार ने 2007 से 2015 तक सेना में काम किया था, इस दौरान उसे फरवरी 2009 से जनवरी 2010 तक अफगानिस्तान में तैनात किया गया था.  वह 2015 से 2020 तक आर्मी रिजर्व में आईटी विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement