scorecardresearch
 

निक्की हेली: 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में क्या रिपब्लिकन पार्टी का नया चेहरा हो सकती हैं?

भविष्य के दावेदारों के लिए पार्टी कन्वेंशन सही मौका होता है कि वो खुद को नोटिस करा सकें, ऊंचे ऑफिस तक जाने वाले रास्ते पर बढ़ने के लिए. और निक्की हेली ने ये बखूबी कर दिखाया है.

Advertisement
X
रिपब्लिकन पार्टी की नेता हैं निक्ली हेली (रॉयटर्स)
रिपब्लिकन पार्टी की नेता हैं निक्ली हेली (रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंवेंशन में स्पीच के बाद शुरू हुई 2024 में हेली के राष्ट्रपति उम्मीदवार होने की संभावना पर चर्चा
  • ओल्ड स्टाइल रिपब्लिकनवाद और अमेरिका की नई जरूरतों का सही मेल रही हेली की स्पीच
  • निक्की हेली बोलीं- ट्रंप फिर से जीते तो उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं

ये अक्सर कहा जाता है कि रिपब्लिकन पार्टी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक कल्ट (पंथ) बन गई है और जो भी लोग उनके खिलाफ बगावत करते हैं, उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन क्या उनकी संयुक्त राष्ट्र में पूर्व दूत और भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली उस पुराने जोश को वापस ला सकती हैं? और क्या पुरानी पार्टी का नया चेहरा बन सकती हैं.

Advertisement

रिपब्लिकन नेशनल कंवेशन (आरएनसी) की पहली रात को ट्रंप को दोबारा नामांकित करने के लिए हेली स्टार स्पीकर थीं. उन्होंने "ट्रम्पियन" होने के बिना भी खासा पक्षपातपूर्ण भाषण दिया. यह भाषण पुराने स्टाइल के रिपब्लिकनवाद और अमेरिका के बदलते स्वरूप को देखते हुए नई जरूरतों का सही मिश्रण था.

जैसे ही हेली ने बोलना खत्म किया, 2024 में उनके राष्ट्रपति उम्मीदवार होने की संभावना को लेकर चर्चा शुरू हो गई. जब उनसे एक मीडिया हाउस की ओर से ये बड़ा सवाल किया गया तो हेली का जवाब था- कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगा. ऐसा लुभावना जवाब जो सही वक्त आने तक दिलचस्पी बनाए रखे.

भविष्य के दावेदारों के लिए पार्टी कन्वेंशन सही मौका होता है कि वो खुद को नोटिस करा सकें, ऊंचे ऑफिस तक जाने वाले रास्ते पर बढ़ने के लिए. और हेली ने ये बखूबी कर दिखाया है. ऐसा कदम जो ट्रंप के बाद के युग की ओर पार्टी को ले जाए. पार्टी को उस मूल की ओर वापस ले जाए जिसके लिए वो जानी जाती थी.

Advertisement

कोई भी नहीं जानता कि क्या रिपब्लिकन्स के लिए ट्रम्प्लैंड से वापस आना मुमकिन होगा और क्या "अमेरिका फर्स्ट" एजेंडे को पार्टी की ओर से दोबारा सेट किया जा सकेगा. हेली वो पुल हो सकती हैं जो बदलाव के भार को उठा सकें और अधिकतर श्वेत, पुरुष-प्रभुत्व वाली पार्टी को कुछ ऐसी ओर ले जाएं जो देश का चेहरा लगे.

ये जानना अहम है कि हेली ने फॉक्स न्यूज से कहा कि अगर ट्रंप फिर से चुने गए तो उनके साथ काम करने के लिए वे तैयार हैं क्योंकि वो ऐसा कोई भी मौका लेना चाहती हैं जिससे देश की सेवा हो सके. एक और कैबिनेट पोजीशन उनके रेज्यूमे के साथ जुड़ेगी और उन्हें लोगों की निगाहों में रखेगी. कौन कहता है कि वे (हेली) स्मार्ट नहीं थीं?

निक्की हेली को लेकर अमेरिका में कयास शुरू (एपी)
निक्की हेली को लेकर अमेरिका में कयास शुरू (एपी)

हेली के साथ ये क्रेडिट भी जुड़ता है कि उन्होंने पहले ट्रंप प्रशासन को ‘गुड टर्म्स’ पर छोड़ा था. चिड़चिड़ेपन और लगातार विदाइयों के माहौल में ये एक दुर्लभ उपलब्धि थी. टॉप अधिकारियों की एक लंबी फेहरिस्त है, जिन्हें या तो बर्खास्त किया गया या वो लंबे वक्त तक संकट के बादलों से घिरे रहे. लेकिन हेली ने अपनी एग्जिट को अच्छे ढंग से मैनेज किया. यहां तक ​​कि ट्रंप भी साझा गुडबॉय कहने के लिए खुद उपस्थित हुए.

Advertisement

अपने कार्यकाल के दौरान हेली ने दुर्लभ रीढ़ दिखाई, जो सार्वजनिक रूप से ट्रंप के एक अहम सलाहकार के सामने मजबूती से डटी रहीं जिसने ये कहा था कि उन्होंने (हेली) अपने तथ्यों को गलत लिया है.

इसे भी पढ़ें --- बिडेन के लिए तुरुप का इक्का बनीं हैरिस, 24 घंटे में जुटा 2 अरब का चंदा

चार्म, गुस्ताखी, राजनीतिक नफासत, और व्यावहारिकता, सब एक जगह, सोमवार रात को हेली की स्पीच में देखे गए. उन्होंने वक्त-वक्त पर परखे गए रिपब्लिकन टॉकिंग पॉइंट्स का इस्तेमाल किया लेकिन उसमें अपना खास फ्लेवर भी जोड़ा.

हेली ने पार्टी की परंपरा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र पर प्रहार किए, जहां उन्होंने राजदूत के तौर पर काम किया. हेली ने संयुक्त राष्ट्र को "एक ऐसी जगह बताया, जहां तानाशाह, हत्यारे और चोर अमेरिका की निंदा करते हैं और फिर अपना हाथ खड़ा करके मांग करते हैं कि हम उनके बिल का भुगतान करें."

हेली ने ट्रंप की 'चीन पर सख्त' होने, ISIS के खिलाफ लड़ाई जीतने और साउथ कैरोलिना के अपने गृह राज्य में नौकरियां लाने के लिए प्रशंसा की. फिर उन्होंने ‘जरूरत’ के मुताबिक समाजवादियों के तौर पर डेमोक्रेट्स को खारिज किया.

निक्की हेली (फाइल-एपी)
निक्की हेली (फाइल-एपी)

इसके बाद उन्होंने भाषण में जो कहा, वो समावेशिता और अल्पसंख्यकों के साथ काम करने को लेकर रिपब्लिकन विजन पेश करने का साहसिक प्रयास था. ये उनकी ओर से दिखाना था कि वो पूरी तरह ट्रंप के कल्ट को अंगीकार नहीं करती हैं. 

Advertisement

हेली ने फिर अपनी आव्रजन कहानी सुनाई, "अश्वेत और श्वेत दुनिया में एक भूरी लड़की" होने और साउथ कैरोलिना के छोटे से दक्षिणी शहर में बढ़े होने के मायने बताए. वो गवर्नर बनीं. यानी राज्य की टॉप पोस्ट तक पहुंचने वाली पहली महिला और पहली अल्पसंख्यक.

इसे भी पढ़ें --- WHO ने भी माना अब हवा में ही फैल रहा कोरोना वायरस, जानें कितना खतरनाक?

हेली ने रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन को बताया कि उनकी मां ने "साड़ी" पहनी थी और पिता ने "पगड़ी", परिवार को भेदभाव का सामना करना पड़ा, लेकिन माता-पिता ने कभी शिकायत और नफरत नहीं की. हेली ने कहा, “डेमोक्रेटिक पार्टी में अधिकतर अब यह कहना फैशनेबल है कि अमेरिका नस्लवादी है, ये झूठ है, अमेरिका नस्लवादी देश नहीं है. यह "कार्य प्रगति में" है.”

हेली का भाषण मास्टर क्लास था और एक ही समय में दो नावों की सवारी करने वाला था. लेकिन ऐसा होते हुए भी इसे ट्रंपवादी रिपब्लिकन्स और पुराने शैली के रिपब्लिकन्स, दोनों पक्षों की ओर से गंभीरता से लिया जाएगा. वो पुरानी शैली के रिपब्लिकन्स जो पार्टी में डिसकोर्स और शालीनता को गुजरी हुई बात मान कर शोकाकुल है और जिनका झुकाव डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन की ओर है.  

तो क्या हेली 2024 में रिपब्लिकन चेहरा हो सकती हैं? (वाशिंगटन से सीमा सिरोही की रिपोर्ट)

Advertisement

Advertisement
Advertisement