अमेरिका और चीन के रिश्ते उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे हैं. चीनी गुब्बारे से अमेरिका की जासूसी के आरोपों के बाद अमेरिकी प्रशासन के तेवर चढ़े हुए हैं. अब अमेरिका का टेक्सास राज्य एक कानून बनाने जा रहा है जिससे वहां रह रहे चीनी नागरिक टेक्सास में प्रॉपर्टी और जमीनें न खरीद सकें. टेक्सास के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा के ख्याल से ये कदम उठाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अमेरिका के दूसरे राज्य भी ऐसा ही कानून बना सकते हैं.
टेक्सास में ये कानून बन जाने के बाद रूसी, ईरानी और उत्तर कोरियाई मूल के लोग भी टेक्सास में प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकेंगे. लेकिन इस कानून का मुख्य निशाना चीनी नागरिक हैं.
इस कानून का मसौदा नवंबर 2022 में दक्षिणी अमेरिका में टेक्सास के एक रिपब्लिकन सीनेटर लोइस कोलखोरस्ट ने पेश किया था.
लोइस कोलखोरस्ट ने कहा कि टेक्सास के कई लोगों के सामने ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बनकर सामने आ रहा है. यहां पर विदेशों से ताल्लुक रखने वाली संस्थाएं और व्यक्ति लगातार जमीनें खरीद रहे हैं.
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग; एबॉट जो स्वयं भी एक रिपब्लिकन हैं, और सख्त इमिग्रेशन नीतियों की पैरवी करते हैं, ने कहा कि अगर राज्य का सीनेट इस प्रस्ताव को पारित कर देता है तो वे इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करेंगे और इसे कानून का रूप देंगे.
खेती के लिए जमीनें और अन्य अचल संपत्ति का विदेशी स्वामित्व, विशेष रूप से चीनी नागरिकों या व्यवसायों द्वारा इन जमीनों पर कब्जा, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. और ये स्थिति सिर्फ टेक्सास में नहीं है. फ्लोरिडा, अराकान्स, साउथ डकोटा और दूसरे 8 राज्य भी इस तरह का कानून बनाने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि अमेरिका में जमीनों के विदेशी स्वामित्व पर रोक लगाई जा सके.
हालांकि टेक्सास इस मामले में उदाहरण बन सकता है. 28.8 मिलियन नागरिकों के साथ, टेक्सास अमेरिका का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है. इसके निवासियों में से, 1.4 मिलियन खुद को एशियाई के रूप में परिभाषित करते हैं, और 2,23,500 कहते हैं कि वे चीनी मूल के हैं. हटसन में 156000 एशियाई हैं. इनमें से ऐसे लोग भी शामिल हैं जो नागरिक तो अमेरिका के हैं लेकिन वे एशियाई मूल के हैं. इस कैटेगरी में ग्रीन कार्ड होल्डर चीनी भी शामिल हैं जिन्हें अब तक अमेरिका की नागरिकता नहीं मिली है.
इस कानून की चर्चाओं के बीच यहां रहने वाले चीनी में चिंता देखी जा सकती है. लिंग लियू नाम के एक पहली पीढ़ी के चीनी अप्रवासी ने कहा कि वे अमेरिका के विश्वविद्यालयों यहां की शिक्षा व्यवस्था में काफी योगदान दे रहे हैं. कई दूसरे चीनियों का कहना है कि चीनी के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
टेक्सास हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सदस्य जिनी वू ने कहा कि चीन टेक्सास का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर है और चीन टेक्सास में बनने वाले सामानों का तीसरा सबसे बड़ा खरीदार है. इस तरह के प्रस्ताव से सभी कॉन्ट्रैक्ट खतरे में पड़ सकता है.
जिनी वू ने के अनुसार चीनी का मूल का होना और चीन की सरकार के बीच अंतर है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो समुदाय के सदस्यों को टारगेट करने के लिए हाल में दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस कानून की पैरवी करने वाले कोलखोरस्ट ने कहा कि इस बिल को लाने का विचार उनके मन में तब आया जब उन्होंने देखा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े एक रिटायर्ड ऑफिसर ने टेक्सास में 1,30,000 एकड़ जमीन खरीदी दी थी. जमीन खरीदने वाला ये चीनी नागरिक प्रापर्टी के बिजनेस का बड़ा नाम है और सन गांगसिन नाम का ये व्यक्ति इस जमीन पर सोलर और विंड फर्म बनाना चाहता था. लेकिन टेक्सास ने 2021 में इसके प्रोजेक्ट को ब्लॉक कर दिया.
टेक्सास की स्थानीय सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंताओं का हवाला देते हुए एक कानून पारित किया जो चीन या अन्य तीन देशों की सरकारों से जुड़े किसी भी व्यक्ति को किसी भी परियोजना को ग्रिड से जोड़ने से रोकता है.
नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स के अनुसार, मार्च 2022 तक 12 महीनों में संयुक्त राज्य अमेरिका में जिन विदेशी नागरिकों ने आवासीय संपत्ति खरीदी है उसका 6 फीसदी चीनियों का है.