अमेरिका में हवाई के एक वकील ने आधिकारिक घोषणा से कम से कम 30 मिनट पहले ही कोविड-19 टेस्ट संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिजल्ट का ऐलान कर दिया था. टिमोथी हॉगन ने सुराग असाधारण दिख रहे एयरबॉर्न न्यूक्लियर कमांड सेंटर से लिया. इससे ठीक पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को बताया था कि उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस का टेस्ट कराया है और उसके नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. तब तक ट्रंप के टेस्ट का रिजल्ट सामने नहीं आया था.
हालांकि विवाद बढ़ने पर यूएस स्ट्रेटेजिक कमांड ने अब एक बयान जारी करके कहा है कि इन फ्लाइट्स का समय संयोगवश है. कमांड के प्रवक्ता ने फॉक्स न्यूज को बताया, “ये फ्लाइट्स ‘पूर्व नियोजित’ थीँ और इनकी टाइमिंग्स ‘पूरी तरह संयोगवश’ रही.”
हॉगन ने पूर्व और पश्चिम तटों सें उड़ान भरते दो एयरबॉर्न न्यूक्लियर कमांड सेंटर को देखा. इसके साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी की कि ये अभूतपूर्व तैनाती आपातकालीन प्रोटोकॉल का हिस्सा हो सकती हैं. ये स्थिति तब होती है जब अमेरिकी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ को किसी भी तरह का प्रत्यक्ष खतरा होता है.
E-6B मरकरी एयरबॉर्न वन स्टॉप कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की तरह काम करता है. यह अमेरिकी सरकार के जमीन और समुद्र स्थित रिमोट न्यूक्लियर आर्म्ड बैलिस्टिक मिसाइल्स को ऑपरेट करता है जो बुरी से बुरी स्थिति वाले परिदृश्य में भी सक्रिय रहता है. तथ्य ये है एक्टिव एयरबॉर्न स्टेट्स को पब्लिक एयर ट्रैफिक सिस्टम्स पर देखा गया. इसके मायने यह हैं कि ऐसा रणनीतिक प्रोटोकॉल के तहत किया गया जिससे संभावित शत्रुओं को अमेरिकी सरकार में संभावित नेतृत्व संकट के समय के लिए संदेश भेजा जा सके.
अमेरिकी स्ट्रेटेजिक कमांड (USSTRATCOM) की ओर से संचालित E-6B एक दोहरे-मिशन वाला विमान है, जो "टेक चार्ज एंड मूव आउट" (TACAMO) प्रोटोकॉल को अमल में लाने के लिए है. यह न्यूक्लियर क्षमता वाली अंडरवाटर पनडुब्बियों और इटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स (ICBMs) को निर्देशित करने के लिए यूएस नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) से कमांड ले सकता है.
E6-B में एक एयरबोर्न लॉन्च कंट्रोल सिस्टम (ALCS) भी है, जिसमें अमेरिकी जमीन स्थित इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स को लॉन्च करने की क्षमता है. इसकी संचार प्रणालियों में बहुत कम फ्रीक्वेंसी (VLF) वाला सिस्टम है जिसमें समुद्र के पानी में गहराई तक भेद कर पनडुब्बियों से जुड़ने की क्षमता है. इस मिशन को चलाने के लिए 22 सदस्यीय उच्च प्रशिक्षित एयरक्रू है. इन्हें "आयरनमैन" और "शैडोज़" के तौर पर जाना जाता है और ये टिंकर एयरफोर्स, ओक्ला से ऑपरेट करते हैं.
E-6 फ्लीट के पहले संस्करण को 9/11 (11 सितंबर 2001) हमले के बाद संशोधित करने की जरूरत महसूस की गई. 2003 में इसे आधुनिक E-6B में बदला गया. बोइंग द्वारा निर्मित, फ्लीट की एक यूनिट की कीमत 141.7 मिलियन डॉलर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले घोषणा की थी कि उनका और उनकी पत्नी मेलानिया के कोरोना वायरस टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया है.