scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप बोले- जल्द ही अफगानिस्तान से बाहर निकलना है

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने हाल ही में बयान दिया था कि 2020 में देश में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की संख्या कम की जाएगी.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि जितनी जल्दी हो सके वो अफगानिस्तान से बाहर निकलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका को युद्ध में शामिल नहीं होना चाहिए था. डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी प्रशासन अफगानिस्तान युद्ध का राजनीतिक समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अफगानिस्तान में शांति के लिए अमेरिका के विशेष दूत जैलमे खलीलजाद तालिबान के साथ बातचीत कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को बाहर निकालना जारी रखेंगे. ट्रंप का यह बयान उस वक्त में सामने आया है, जब अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने हाल ही में कहा था कि 2020 में देश में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की संख्या कम की जाएगी.

Advertisement

अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही बातचीत के बीच आया पोम्पियो का यह बयान अमेरिकी मीडिया की सुर्खियां बना था. जिसके बाद पोम्पियो ने सफाई देते हुए कहा था कि  इसके लिए कोई समयसीमा नहीं है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष दूत खलीलजाद तालिबान के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिससे अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी संबंधी समझौता किया जा सके.

पोम्पियो ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपनी बात को लेकर स्पष्ट रहे हैं कि अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी सैनिकों की संख्या में अमेरिका जल्द से जल्द कमी करे. इससे पहले ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने और अमेरिका की सबसे लंबी लड़ाई को खत्म करने की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement