अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मतदान की तारीख धीरे-धीरे नज़दीक आ रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं लेकिन उनकी तबीयत अब सुधर रही है. ऐसे में ट्रंप ने कहा है कि वो 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए पूरी तरह से फिट हैं. जबकि दूसरी ओर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने अभी भी दूसरी डिबेट पर संशय व्यक्त किया है.
ट्विटर पर जारी है आर-पार की लड़ाई
दूसरी डिबेट से पहले दोनों पार्टी के उम्मीदवार सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि ताजा सर्वे में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है, जिससे जो बिडेन को खतरा है. डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर जो बिडेन चुनाव जीत जाएंगे तो एक महीने के अंदर ही कमला हैरिस सबकुछ अपने हाथ में ले लेंगी. ट्रंप ने कमला हैरिस को कम्युनिस्ट भी करार दिया.
दूसरी ओर जो बिडेन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के बयान की निंदा की गई, साथ ही कहा गया कि वक्त-वक्त पर डोनाल्ड ट्रंप नस्लभेदी टिप्पणी करते हैं और अपने समर्थकों को उकसाते हैं. दूसरी ओर कमला हैरिस ने अपने ट्विटर पर आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में लोगों को नौकरी नहीं मिली है, जबकि हमारी सत्ता आने पर सबसे बड़ा फोकस जॉब क्रिएशन पर ही होगा.
नई डिबेट की तैयारी
बीते दिन ही अमेरिकी चुनाव के लिए वाइस प्रेसिडेंट के उम्मीदवारों के बीच डिबेट हुई, जिसमें कमला हैरिस और माइक पेंस आमने-सामने थे. इस डिबेट को लेकर काफी विवाद है, एक ओर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस डिबेट में नर्वस थीं और पूरी तरह से हार गईं. जबकि दूसरी ओर कई क्रिटिक्स ने माइक पेंस को डरा हुआ करार दिया.
इस बीच अब हर किसी की नज़र दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट पर है जो कि 15 अक्टूबर को होगी. व्हाइट हाउस के डॉक्टर्स ने कहा है कि एक हफ्ते के अंदर डोनाल्ड ट्रंप फिट हो जाएंगे और उनका दवाई का कोर्स पूरा हो गया है. हालांकि, जो बिडेन ने कहा है कि अगर ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हैं तो डिबेट नहीं होनी चाहिए.