scorecardresearch
 

कमला हैरिस ने किया भारत का जिक्र, कहा- अपने दादा से सीखा लोकतंत्र का महत्व

अमेरिकी चुनाव में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अब एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कमला हैरिस ने लिखा है कि जब वो युवा थी, तब उनके दादाजी अक्सर उन्हें भारत में सुबह की सैर पर ले जाते थे.

Advertisement
X
कमला हैरिस (फाइल फोटो- पीटीआई)
कमला हैरिस (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां
  • कमला हैरिस हैं उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
  • कमला हैरिस ने किया भारत का जिक्र

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. कमला पहली अश्वेत महिला होने के साथ-साथ भारतीय मूल की भी पहली महिला हैं, जो इस बड़े मुकाम तक पहुंची हैं. वहीं इस चुनाव में कमला हैरिस भारत का भी लगातार जिक्र कर रही हैं.

Advertisement

अमेरिकी चुनाव में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अब एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कमला हैरिस ने लिखा है कि जब वो युवा थी, तब उनके दादाजी अक्सर उन्हें भारत में सुबह की सैर पर ले जाते थे, जहां वह लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों के लिए लड़ाई के महत्व पर चर्चा करते थे. 

कमला हैरिस ने बताया कि उनके दादाजी की बातें उनके अंदर घर कर गईं और यह प्रतिबद्धता और एक बेहतर भविष्य के लिए लड़ाई मेरे अंदर आज भी है. वहीं इस ट्वीट के साथ ही कमला ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें उनकी और उनके परिवार की पुरानी तस्वीरे हैं. इसमें उनके दादाजी की भी तस्वीरें है.

बता दें कि कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक नामांकन स्वीकार कर चुकी हैं. कमला हैरिस की उम्मीदवारी से भारतीयों में भी खुशी की लहर है. दरअसल, कमला की जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं. कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु के चेन्नई में पैदा हुई थीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement