scorecardresearch
 

राष्ट्र-सरकार के प्रमुख A1 वीजा के पात्र: अमेरिका

बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी को वीजा देने पर चुप्पी बरकरार रखते हुए अमेरिका ने कहा कि राष्ट्र और सरकार के प्रमुख ए1 वीजा के पात्र हैं.

Advertisement
X

बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी को वीजा देने पर चुप्पी बरकरार रखते हुए अमेरिका ने कहा कि राष्ट्र और सरकार के प्रमुख ए1 वीजा के पात्र हैं.

Advertisement

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने संवाददाताओं से कहा कि आईएनए (आव्रजन एवं राष्ट्रीयता कानून) के तहत राष्ट्र और सरकार के प्रमुख ए1 वीजा के लिए पात्र हैं. जेन साकी से मोदी को वीजा जारी करने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया था. इस पर उनका जवाब था कि अमेरिकी कानून में राष्ट्र और सरकार के प्रमुखों सहित विदेशी सरकार के अधिकारियों को कुछ ‘पोटेंशियल इनऐडमिसिबिलिटी’ आधारों पर छूट है.

गौरतलब है कि एग्जिट पोल के नतीजों में संभावना जताई जा रही है कि मोदी की पार्टी बीजेपी की अगुवाई में राजग को बहुमत मिलेगा और अगली सरकार उसकी होगी. जेन साकी ने मोदी के वीजा मुद्दे पर सवालों का सीधा जवाब न देते हुए कहा कि अमेरिका नई सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि हम वीजा आवेदनों के बारे में बात नहीं करते. हम, निर्वाचित होने के बाद नई भारत सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. लेकिन मैं कोई कयास लगाने नहीं जा रही हूं. अब तक परिणामों की घोषणा नहीं हुई है. भारत में संपन्न 16वें लोकसभा चुनाव के नतीजे 16 मई को घोषित होने वाले हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि वर्ष 2005 में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मोदी का वीजा निरस्त कर दिया था. इस कार्रवाई का आधार वर्ष 2002 में गुजरात में हुए दंगों के बाद मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन को बताया गया था.

Advertisement
Advertisement