scorecardresearch
 

'परमाणु हथियार सुरक्षित करने की पाक की क्षमता के प्रति आश्वस्त', बाइडेन की टिप्पणी के बाद अमेरिका का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है क्योंकि इस देश के पास बिना किसी समझौते के ही परमाणु हथियार हैं. बाइडेन ने यह बात डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में कही थी. 

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)

पाकिस्तान को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी के बाद अब अमेरिका ने कहा कि उसे विश्वास है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार सुरक्षित रख सकता है. दो दिन पहले ही बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया था. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और अपने परमाणु हथियार सुरक्षित करने की क्षमता के प्रति आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हमेशा एक सुरक्षित और समृद्ध पाकिस्तान को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण माना है. इसके अलावा पाकिस्तान के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को भी अमेरिका महत्व देता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है क्योंकि इस देश के पास बिना किसी समझौते के ही परमाणु हथियार हैं. बाइडेन ने यह बात डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में कही थी.  

अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से पाकिस्तान तिलमिला उठा था. बाइडेन के बाद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत को तलब किया था. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि अगर उन्हें सवाल उठाने हैं तो भारतीय परमाणु हथियारों पर उठाना चाहिए. पाकिस्तान तो अपनी अखंडता की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर अडिग है.  

Advertisement

क्या कहा बिलावल भुट्टो जरदारी ने  

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विदेश मंत्री ने कराची में कहा कि पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति सुरक्षा को लेकर है. जो कि IAEA (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के अनुसार प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मानक को पूरा करती है. उन्होंने कहा कि अगर परमाणु सुरक्षा के बारे में कोई सवाल है तो बाइडेन को हमारे पड़ोसी भारत को निर्देशित करना चाहिए. जिन्होंने हाल ही में गलती से पाकिस्तानी क्षेत्र में मिसाइल दागी थी. उन्होंने कहा कि यह न केवल गैर-जिम्मेदार है, बल्कि परमाणु सक्षम देशों की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंता पैदा करता है. बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी से हैरान हूं.  

बाइडेन के बयान पर इमरान का पलटवार 

बाइडेन के इस बयान पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दो सवाल पूछे थे. उन्होंने पूछा- किस सूचना पर अमेरिका पाकिस्तान की परमाणु क्षमता को लेकर इस अनुचित निष्कर्ष पर पहुंचा गया, जबकि प्रधानमंत्री रहते समय मुझे पता था कि हमारे पास सबसे सुरक्षित परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली है? इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई, जबकि अमेरिका दुनियाभर में हो रहे युद्धों में शामिल रहता है. 

 

Advertisement
Advertisement