प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सितंबर में प्रस्तावित अमेरिका यात्रा के मद्देनजर इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन (आईएसीएफ) ने एक वेबसाइट शुरू की है.
समाचार विश्लेषण वेबसाइट niticentral.com की रिपोर्ट के मुताबिक, pmvisit.org के नाम की यह वेबसाइट 28 सितंबर को होने वाले समारोह की सफलता तय करेगी, जहां प्रधानमंत्री करीब 20 हजार लोगों को संबोधित करेंगे. आईएसीएफ के मुताबिक, यह स्वागत समारोह 300 भारतीय-अमेरिकी संगठनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
यह समारोह न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित मेडिसन स्क्वेयर गार्डेन में होगा. समारोह में भाग लेने वाले लोगों को समारोह स्थल तक पहुंचाने के लिए इच्छुक सामुदायिक संगठनों से आग्रह किया गया है.