पाकिस्तान में आतंकवाद को लेकर अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान को ऐसे आतंकी संगठनों पर टूट पड़ना चाहिए जो उसकी जमीन पर सुरक्षित पनाहगाह तलाश रहे हैं. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर के मुताबिक पाकिस्तान ऐसा करता है तो ये उसी के हित में रहेगा.
टोनर ने नियमित न्यूज कान्फ्रेंस में कहा, पाकिस्तान अपनी सीमाओं के अंदर संभवत: सुरक्षित पनाहगाह ढूंढने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करता है तो ये खुद उसके हित में होगा. आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के हमारे सहयोग को लेकर हम कहना चाहते हैं कि हम उनके साथ मिल कर काम कर रहे हैं. वो हमारी कुछ चिंताओं से अवगत हैं. इन चिंताओं में क्षेत्र में सक्रिय कुछ आतंकी संगठनों को सुरक्षित पनाहगाह मिलना भी शामिल है.'
टोनर ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय इसी मंच से कई बार कह चुका है कि पाकिस्तान को खुद भी आतंकवाद की कीमत चुकानी पड़ी है.
इससे पहले व्हाइट हाउस ने 19 नवंबर को कहा था कि पाकिस्तान को अपनी जमीन से सक्रिय आतंकी संगठनों के खिलाफ निश्चित तौर पर कारगर कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि किसी भी देश को अपनी जमीन का इस्तेमाल दूसरे देश पर हमले करने के लिए नहीं करने देना चाहिए.