scorecardresearch
 

अमेरिका: ट्रक में बंद मिलीं 46 लोगों की लाशें, टेक्सास में मचा हड़कंप

Texas 46 Dead in Tractor-Trailer: अमेरिका के टेक्सास में एक ट्रक में 46 लोगों की लाशें बंद मिली हैं. माना जा रहा है कि यह मामला मानव तस्करी का है.

Advertisement
X
टेक्सास में 46 लोग मृत मिले
टेक्सास में 46 लोग मृत मिले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस को शक- मेक्सिको से हो रही थी मानव तस्करी
  • 16 लोग बेहोश मिले, उनके शरीर में पानी की कमी

Texas 46 Dead in Tractor-Trailer: अमेरिका में एक ट्रक में 46 लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. ये सभी प्रवासी लोग बताये जा रहे हैं. घटना अमेरिका के टेक्सास शहर की है. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक के अंदर 46 लोगों के शव मिले, वहीं 16 अन्य बेहोश हालत में मिले, जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह ट्रैक्टर-ट्रेलर टेक्सास के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सैन एंटोनियो की वीरान सड़क पर मिला.

Advertisement

यह मामला चोरी-छिपकर अमेरिका में घुसने का लग रहा है. माना जा रहा है कि ये लोग मेक्सिको की तरफ से छिपकर अमेरिका में घुस रहे थे. क्रॉस बॉर्ड की ऐसी कोशिशों में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन इस तरह का मामला पहले कभी सामने नहीं आया.

पुलिस को किसी शख्स ने उस ट्रक की जानकारी दी थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक का गेट थोड़ा सा खुला  था. उनमें से एक शव ट्रेलर के बाहर ही पड़ा था.

जिन 16 को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है उनमें 12 बड़े और चार बच्चे शामिल हैं. मरीजों के शरीर मानों गर्मी से तप रहे थे और उनके शरीर में पानी की कमी साफ देखी जा रही थी. फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभी यह साफ नहीं है कि मामला मानव तस्करी का है या नहीं.

Advertisement

टेक्सास के सैन एंटोनियो में पहले भी मानव तस्करी के दौरान लोगों की जान गई है. 2017 में ऐसे ही ट्रक में 10 लोगों की लाश मिली थी. इससे पहले सैन एंटोनियो में ही 2003 में 19 लोगों की लाश एक ट्रक में मिली थी.

मेक्सिको के विदेश मंत्री Marcelo Ebrard का भी इसपर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि वह मौके पर पहुंच रहे हैं. Marcelo Ebrard ने कहा है कि फिलहाल मारे गये लोगों की नागरिकता क्या है, यह नहीं पता लगा है.

 

Advertisement
Advertisement