अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस द्वार 1.2 ट्रिलियन डॉलर का इंफ्रास्ट्रक्चर बिल पास किए जाने का स्वागत किया किया है. “Monumental step forward for the nation" के तहत ये बिल पास हुआ है. राष्ट्रपति जो इस ऐतिहासिक बिल को पास कराने के लिए राह देख रहे थे. एक दर्जन से अधिक रिपब्लिकन सांसदों ने इस 1.2 ट्रिलियन के परिवहन और ब्रॉडबैंड इंटरनेट अपग्रेड बिल के लिए समर्थन दिया.
इस तरह डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन ने मिलकर सदन में इस बिल को आसानी से बहुमत दिलाया और ये पास हो गया. अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़ी राशि वाले इस बिल को महीनों पहले ही सीनेट ने पारित कर दिया था. सदन ने शुक्रवार देर रात 228-206 वोट रेशियो से इसको पारित किया.
इस बिल के जरिए सड़क, पुल, बड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रेल, एयरपोर्ट, पोर्ट और जलमार्गों को बनाने और उन्हें दुरुस्त करने का काम किया जाएगा. पैकेज में देश के ब्रॉडबैंड बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 65 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक ग्रिड और जल प्रणालियों में सुधार के लिए अरबों डॉलर का निवेश किया जाएगा. बिल के मुताबिक 7.5 बिलियन डॉलर का निवेश प्लग-इन इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर्स का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क बनाने के लिए जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले, अगस्त में अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने इस बुनियादी ढांचा योजना को मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिये यह पैकेज प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रहा था. इस मामले में दोनों दलों डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन ने एकजुटता दिखाते हुए योजना को मंजूरी दी.