scorecardresearch
 

अमेरिका को चिढ़ाने के लिए रूस ने जापान के पास भेजे परमाणु हथियार वाले लड़ाकू जेट

रूस ने एक बार फिर अमेरिका को चिढ़ाते हुए उसके सहयोगी जापान की सीमा के पास अपने लड़ाकू विमान भेज दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम रूसी बीयर बॉम्बर्स के जापानी सीमा के इतनी करीब आ जाने से इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका है.

Advertisement
X
पुतिन और ट्रंप के बीच तनातनी बढ़ने के आसार
पुतिन और ट्रंप के बीच तनातनी बढ़ने के आसार

Advertisement

रूस ने एक बार फिर अमेरिका को चिढ़ाते हुए उसके सहयोगी जापान की सीमा के पास अपने लड़ाकू विमान भेज दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम रूसी बीयर बॉम्बर्स के जापानी सीमा के इतनी करीब आ जाने से इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका है.

अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि रूस के दो Tu-95 बीयर बॉम्बर्स ने पूर्वी रूस से उड़ान भरी और जापान सागर के ऊपर मंडराता रहा. अधिकारियों ने बताया ये लड़ाकू विमान अंतरराष्ट्रीय समुद्र के ऊपर ही उड़ते रहे और फिर वापस लौट गए.

वहीं जापान समाचार एजेंसी एनएचके के मुताबिक, रूसी बीयर बॉम्बर्स दिखते ही जापानी सेना हरकत में आई. वहीं इसके तुरंत बाद दो रूसी फायटर जेट इल्यूशिन आईएल-38 जापान के सुदूर उत्तरी द्वीप होकाइदो के पास भी देखे गए. इसके अलावा दिन में जापान सागर के ऊपर रूस के दो पनडुब्बी रोधी विमान टूपोलेव TU-142 भी देखे गए.

Advertisement

रूस का यह कदम ऐसे वक्त देखने को मिला है, जब इलाके में पहले तनाव चरम पर है. वहीं रूस और अमेरिका के बीच भी इन दिनों सीरिया को लेकर रस्साकशी जोरों पर हैं. इस बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन मॉस्को दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में पुतिन सरकार की इस कार्रवाई को अमेरिका के लिए संदेश की तरह देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement