scorecardresearch
 

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एयरपोर्ट पर दो विमान टकराए, हादसे में कई लोगों की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो विमानों के टकराने की सूचना सामने आ रही है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. हादसे की जांच की जा रही है. इसके साथ ही जिम्मेदार अफसरों से इस हादसे के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
कैलिफोर्निया के वाटसनविले में विमान हादसा हो गया है (फोटो- सोशल मीडिया)
कैलिफोर्निया के वाटसनविले में विमान हादसा हो गया है (फोटो- सोशल मीडिया)

अमेरिका के कैलिफोर्निया में बड़ा हादसा हो गया. यहां दो विमानों के टकराने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक यह घटना वाटसनविले शहर में हुई, जब दो विमान एयरपोर्ट पर लैंड कर रहे थे. शहर के अधिकारियों ने ट्वीट के जरिए बताया कि वाटसनविले सिटी एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकरा गए हैं. हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है. एजेंसियों को घटना की जांच सौंपी गई है. जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है, लेकिन फिलहाल स्पष्ट आंकड़ा नहीं है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो विमानों के टकराने के बाद हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. घटना की जांच की जा रही है.

अमेरिका में पहले भी हुआ था प्लेन क्रैश

हाल ही में अमेरिका में प्लेन क्रैश की अजीबो-गरीब घटना हुई थी. दरअसल, एक यूट्यूबर ने वीडियो बनाने के लिए एक एरोप्लेन को जानबूझकर क्रैश करवा दिया था. इसके बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने उसके प्लेन उड़ाने पर ही बैन लगा दिया. इस इंफ्लूएंसर का नाम ट्रेवर जैकब था. यूट्यूब पर शख्स को 1 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उसने 23 दिसंबर 2021 को प्लेन क्रैश का एक वीडियो अपलोड किया था. लिखा- मैंने अपना प्लेन क्रैश करवा दिया.

Advertisement

जैकब, अमेरिका के स्नोबोर्ड के ओलंपिक टीम का पूर्व सदस्य है. उसने दावा किया था कि 1940 टेलरक्राफ्ट BL-65 लाइट एयरक्राफ्ट के इंजन में खराबी आ गई थी. लेकिन वीडियो देखने के बाद एविएशन एक्सपर्ट्स के कान खड़े हो गए. खास बात ये है कि प्लेन का 'इंजन फेल' होने से पहले ही उसने पैराशूट पहन रखा था. प्लेन इतनी ऊंचाई पर था जहां से सेफ लैंडिंग हो सकती थी. लेकिन वह तुरंत प्लेन से कूद गया था. पैराशूट से उतरने के बाद वह क्रैश साइट तक पहुंचा. फिर उसने खुद से अटैच किए गए कैमरों को निकाला और वह वहां से नीचे उतरने लगा. बाद में एक लोकल किसान ने उसे बचाया.


विमान चोरी करने के बाद कर दिया क्रैश


एयरपोर्ट से विमान चोरी करने और फिर उसे क्रैश कर देने की चार साल पुरानी घटना वीडियो हाल ही में सामने आया था. यह मामला अमेरिका के Seattle–Tacoma International Airport का है. एयरपोर्ट पर सामान चढ़ाने-उतारने वाला एक शख्स 10 अगस्त 2018 को Horizon Air का Bombardier Q400 प्लेन ले उड़ा था. नए वीडियो में दिखाई देता है कि बैगेज हैंडलर रिचर्ड रसेल सिक्योरिटी के पास से गुजर रहा है. वह काले रंग की टीशर्ट पहना है. उसकी टीशर्ट पर लिखा था- The Sky’s No Limit. पांच घंटे के बाद वह एक विमान के अंदर दाखिल होता है. इसे देखकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) उससे संपर्क साधने की कोशिश करता है, लेकिन शुरुआत में दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलता है. करीब 1 घंटा 13 मिनट तक हवा में रहने के बाद रसेल ने प्‍लेन को एक आईलैंड पर क्रैश कर दिया. 
 

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement