scorecardresearch
 

फ्रिज में मिली मॉडल की लाश, बंधे हुए थे हाथ और पैर... अमेरिका में दिल दहला देने वाला हत्याकांड

यह घटना लॉस एंजेलिस की है. उनका शव 12 सितंबर को बरामद किया गया था. ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि हत्या से पहले मेलिसा के साथ मारपीट की गई थी. वह दो महीने की गर्भवती भी थीं. उनके चेहरे, सिर, पीठ और बाएं हाथ के ऊपर गहरी चोट के निशान मिले हैं.

Advertisement
X
अमेरिकी मॉडल मेलिसा मूनी
अमेरिकी मॉडल मेलिसा मूनी

अमेरिका की 31 साल की मॉडल मेलिसा मूनी (Melisa Moony) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मेलिसा का शव उनके ही घर के रेफ्रिजरेटर से बरामद किया गया है. उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे. 

Advertisement

यह घटना लॉस एंजेलिस की है. उनका शव 12 सितंबर को बरामद किया गया था. ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि हत्या से पहले मेलिसा के साथ मारपीट की गई थी. वह दो महीने की गर्भवती भी थीं. उनके चेहरे, सिर, पीठ और बाएं हाथ के ऊपर गहरी चोट के निशान मिले हैं.

टॉक्सिकोलॉजी के नतीजों में उनके शरीर में बेंजॉयलेगोमनिन (benzoylecgonine) के साथ-साथ कोकेथिलीन (cocaethylene) और एथेनॉल (ethanol) की मात्रा भी पाई गई है. हालांकि, मौत किन परिस्थितियों में हुई, अभी इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन उनके शरीर की चोटों से पता चलता है कि मौत से पहले उनके साथ मारपीट की गई थी. 

मेलिसा की बहन का दावा है कि मौत के समय वह दो महीने की प्रेग्नेंट थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में पता चला है कि मेलिना के आईक्लाउड पर एक अलर्ट भी मिला था, जिससे पता चलता है कि कोई उनके डिवाइसेस का इस्तेमाल कर रहा था. 

Advertisement

एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत में मेलिसा की बहन और मॉडल जॉर्डिन पॉलीन ने कहा कि मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि मेरी बहन पर क्या गुजरी होगी और मुझे इसके बारे में सोचकर दुख होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement