सऊदी अरब में तेल संयंत्र पर ड्रोन हमले को लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि वो अपने हितों और सहयोगियों की रक्षा करने के लिए तैयार हैं. माइक पेंस ने ट्वीट के जरिए कहा है कि सऊदी अरब में तेल संयंत्र पर अकारण हमला हुआ.
In the wake of this weekend’s unprovoked attack on several oil facilities in Saudi Arabia, I promise you: We’re ready. The US is prepared, we’re locked and loaded and we’re ready to defend our interests & our allies in the region. Make no mistake about it. https://t.co/THiXnlfxnz
— Vice President Mike Pence (@VP) September 17, 2019
उन्होंने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं, हम तैयार हैं. यूएस तैयार है. हम इस क्षेत्र में अपने हितों और हमारे सहयोगियों की रक्षा करने के लिए तैयार हैं. इसके बारे में कोई गलती मत करो.
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान पर निशाना साधते हुए कहा था कि याद है जब ईरान ने ये कहते हुए एक ड्रोन को मार गिराया था कि वह उसके हवाई क्षेत्र में था. लेकिन वास्तव में वो आसपास भी नहीं था. अब वे कह रहे हैं कि सऊदी अरब पर हमले में उनका कोई हाथ नहीं है. हम देखेंगे.
बता दें कि हूथी विद्रोही संगठन ने शनिवार को सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको के अबकैक और खुराइस में स्थित तेल कुओं पर ड्रोन अटैक किए थे.
सऊदी अरब की कंपनी अरामको के कारखाने पर ड्रोन हमले के बाद तेल के दामों में 1991 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया. अरामको ने यमन विद्रोहियों के ड्रोन हमले के बाद दो संयंत्रो में उत्पादन का काम अस्थायी तौर पर रोक दिया है और इसकी वजह से वैश्विक कच्चे तेल का 5% उत्पादन प्रभावित हुआ.