अमेरिका ने विदेशी और स्थानीय आतंकवादियों के खतरे को ध्यान में रखते हुए अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से परहेज करने के लिए कहा है.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका, पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों को लगातार दूतावास संबंधी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.
एक बयान के अनुसार पेशावर में अमेरिकी दूतावास अब सुविधाएं नहीं देगा और लाहौर में अमेरिकी दूतावास अस्थायी रूप से सार्वजनिक सेवाओं के लिए बंद रहेगा. अमेरिकी नागरिकों को पाकिस्तान के साथ-साथ सऊदी अरब और अल्जीरिया की यात्रा के संबंध में भी चेतावनी जारी की गई है.
- इनपुट IANS